Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / संजय नय्यर बने ऐसोचौम के प्रेसिडेंट
संजय नय्यर बने ऐसोचौम के प्रेसिडेंट

संजय नय्यर बने ऐसोचौम के प्रेसिडेंट


लखनऊ । वैश्विक वित्तीय बाजार में एक जानामाना नाम और सोरिन इन्वैस्टमेंट फंड के संस्थापक व चेयरमैन संजय नय्यर ऐसोसिएटिड चौम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (ऐसोचौम) के अध्यक्ष नियुक्त हुए हैं। श्री नय्यर को अंतर्राष्ट्रीय वित्त में व्यापक अनुभव है और वह अजय सिंह की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल समाप्त हो रहा है।श्री नय्यर को वैश्विक वित्तीय एवं पूंजी बाजारों का चार दशकों का अनुभव है, जिनमें से उनके 25 साल सिटीग्रुप में तथा तकरीबन 14 वर्ष केकेआर में बीते, यहां से वह बीते साल रिटायर हुए हैं। उन्होंने सिटीग्रुप छोड़ने के बाद 2009 में केकेआर के भारतीय परिचालन को स्थापित किया। केकेआर में संजय ने लगभग 14 अरब यूएस डॉलर के निवेशों की अगुआई कीय ये निवेश प्राइवेट इक्विटी, रियल ऐस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और प्राइवेट इक्विटी के साथ क्रेडिट में हुआ जो 10 अरब यूएस डॉलर के मूल्यांकन के साथ सबसे बड़ा था।संजय ने 25 वर्षों तक सिटीग्रुप के लिए भारत, यूके व यूएसए में वरिष्ठ नेतृत्व के पदों पर काम किया है। वह सिटीग्रुप के भारतीय एवं दक्षिण एशियाई परिचालनों के सीईओ रहे तथा सिटीग्रुप की वैश्विक प्रबंधन समिति व एशिया कार्यकारी परिचालन समिति के सदस्य भी रहे।वह नए जमाने की ई-कॉमर्स कंपनी नायका के गैर-कार्यकारी निदेशक भी हैं जिसे उन्होंने अपनी पत्नी फाल्गुनी नय्यर के साथ मिलकर स्थापित किया है। संजय हाल ही में भारत सरकार के व्यापार मंडल के गैर-आधिकारिक सदस्य भी नियुक्त हुए हैं जो निजी क्षेत्र की नुमाइंदगी करता है तथा वह नेशनल स्टार्टअप ऐडवाइजरी काउंसिल के सदस्य भी हैं। वह यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के बोर्ड सदस्य हैं, इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) के गवर्निंग बोर्ड सदस्य, हैबिटेट फॉर ह्यूमेनिटी के ऐडवाइजरी बोर्ड के सदस्य, ग्रामीण इम्पैक्ट इन्वैस्टमेंट्स इंडिया (जीआईआईआई) के चेयरमैन तथा सेंटर फॉर सोशल एंड इकोनॉमिक प्रोग्रेस (सीएसईपी) के संस्थापक एवं बोर्ड सदस्य भी हैं।संजय नय्यर ने कहा, ’’ऐसोचौम का अध्यक्ष चुना जाना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, इस शीर्ष संस्थान का राष्ट्र सेवा का 100 से ज्यादा वर्षों का इतिहास है। अपने कार्यकाल की अवधि में मैं अपने ऐसोचौम के साथियों के साथ मिलकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे ताकि देश की प्रति व्यक्ति आय में कई-गुना वृद्धि संभव कर के भारत को विकसित राष्ट्र बनाया जा सके तथा साहसिक आर्थिक वृद्धि को जारी रखा जाए। देश के सतत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु उद्योग द्वारा किए जाने वाले प्रयासों को मेरा समर्थन रहेगा।’’’विश्व अर्थव्यवस्था में भारत महत्वपूर्ण बना हुआ है और हमें इस स्थिति को और बेहतर करना होगा। ऐसोचौम द्वारा हाल में आयोजित स्टार्टअप महाकुम्भ की सफलता को देखते हुए मैं उम्मीद कर रहा हूं कि निजी एवं सार्वजनिक बचत के बल पर स्टार्टअप संस्कृति को प्रेरित किया जाए,’’ उन्होंने कहा।’’राष्ट्र निर्माण के प्रयास में ऐसोचौम अग्र-सक्रिय भूमिका निभाना जारी रखेगी। वृद्धि के चार स्तंभों के साथ मैं एमएसएमई सैगमेंट को बेहतर फाइनेंसिंग व डिजिटलीकरण के जरिए मदद देने की कोशिशों को बढ़ाउंगा। सामाजिक जिम्मेदार के ऐहसास के साथ समावेशी वृद्धि हेतु नीति निर्माण की प्रक्रिया में चौम्बर सरकार का सक्रिय साझेदार रहेगा,’’ श्री नय्यर ने कहा।नए अध्यक्ष का स्वागत करते हुए ऐसोचौम के महासचिव श्री दीपक सूद ने कहा, ’’संजय का नेतृत्व वृद्धि के चार स्तंभों को मजबूती देने में चौम्बर की मदद करेगा। आगामी वर्ष में संजय के अनुभव और नेटवर्क पर निर्भर करते हुए ऐसोचौम एमएसएमई सैगमेंट की वृद्धि को सुगम करेगा, खासकर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसी उभरती तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए। चौम्बर इन चार स्तंभों सस्टेनेबिलिटी, उद्यमिता, सशक्तिकरण व डिजिटलीकरण पर लगन से काम कर रहा है। अगले दो दशकों में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए चौम्बर काम करता रहेगा।’’
000000

About United Times News

Check Also

“ड्यूटी के बीच महिला सिपाही का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय”

🔊 पोस्ट को सुनें औरैया। उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बार फिर अनुशासनहीनता की तस्वीर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us