उरई/जालौन । जालौन में सोमवार देर शाम को जंगली सियारों ने अचानक जंगल किनारे बसे एक गांव में हमला बोल दिया। इस हमले में वृद्ध किसान और एक महिला घायल हुई है। इस घटना को देख गांव के अन्य लोग आ गए और उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। जिससे जंगली सियार मौके से भाग गए।घायल हालत में देख महिला और वृद्ध किसान को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिनका चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर उरई रेफर कर दिया। घटना कदौरा थाना क्षेत्र के अभिरवा पाली की है।यह गांव नदी किनारे और जंगल से सटा हुआ है। जहां सोमवार देर शाम को जब ग्रामीण खेत से लौटकर अपने अपने काम में लगे हुए थे, तभी अचानक जंगली सियारों ने गांव के लोगों पर हमला बोल दिया, जिससे गांव के लोग दहशत में आ गए। सियार के हमले में 65 वर्षीय किसान तुलसीराम और 65 वर्षीय इंद्री देवी घायल हो गई। सियार के हमले को देखते हुए गांव के लोगों ने लाठी-डंडे लेकर शोर मचाना शुरू कर दिए। शोर सुनते ही सियार जंगल की तरफ भाग गए। इस घटना के बाद गांव के लोग दहशत में हैं। वहीं घायल किसान के पुत्र ने बताया कि अचानक दो से तीन सियार जंगल से गांव में घुस आए और हमला कर दिया। गांव के लोग इस हमले के बाद दहशत में है। इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी है।
