उरई/जालौन । जालौन में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार कार और ईको वैन गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे से ईको कार में सवार 6 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनका इलाज किया जा रहा है। यह हादसा उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जालौन चौराहे की है बताया गया है कि मैनपुरी से एक ईको वैन जिसमें आधा दर्जन श्रद्धालु मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम दर्शन करने के लिए जा रहे थे, जैसे ही उनकी वैन उरई कोतवाली क्षेत्र के जालौन चौराहे के पास पहुंची और मोड़ के पास चालक ने गाड़ी मोडी ही थी। तभी सामने से आ रही अल्टो कार से उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वैन में सवार आधा दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। इस घटना के बाद चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी जैसे ही स्थानीय पुलिस को हुई, पुलिस मौके पर पहुंची और इस हादसे में घायल मैनपुरी के रहने वाले आधा दर्जन श्रद्धालुओं को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनका इलाज किया जा रहा है। घायल श्रद्धालुओं ने बताया कि मोड़ के पास यह हादसा हुआ है, फिलहाल सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
