फोन कर कहा, अब तुझे ठोकना है, बच सके तो बच ले
बांदा । बांदा जेल के जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को रात 1रू37 बजे एक अज्ञात नंबर से धमकी दी गई। धमकी में उन्हें जान से मारने की बात कही गई। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने शहर कोतवाली में तहरीर दी है और मामला दर्ज कराया है। साथ ही जेल महानिदेशक समेत अपने उच्च अधिकारियों को भी मामले की जानकारी दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने आरोपी का नंबर सर्विलांस पर डाल दिया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में जेल वरिष्ठ अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, मुख्तार की मौत के बाद 28-29 मार्च की रात में मेरे पास सीयूजी नंबर पर एक फोन आता है। फोन पर एक युवक बोल रहा होता है। वो मुझसे कहता है, ष्अभी तुझे तो ठोकना है, बच सके तो बच लेष्। मैं युवक से उसके बारे में पूछता हूं, लेकिन वो अपनी बात बोलने के बाद फोन काट देता है। युवक मुझसे 14 सेकेंड बात करता है। जिसमें वो मुझे बस धमकाता है। मामले में कोतवाली नगर प्रभारी ने बताया की मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। नंबर की जांच कराई जा रही है। उसको सर्विलांस पर लगवा दिया गया है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
