इनके चंगुल में फंस एक छात्रा ने की थी आत्महत्या
नोएडा। ग्रेटर नोएडा की बीटा 2 थाना पुलिस ने एक बड़े ही शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनका गिरोह मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बना लेता था और उसके बाद दबाब बनाने के लिए वीडियो वायरल करने की धमकी देता था और उन लोगों से पैसे ऐंठ लेते थे। ग्रेटर नोएडा में इन लोगों के भय से एक एलएलबी के छात्र ने कुछ दिन पहले ही आत्महत्या कर ली थी। दरअसल, बीटा 2 थाना क्षेत्र में 22 मार्च की रात्रि में सिग्मा 4 में रहने वाले शिवांश महेन्द्रा के मोबाईल फोन पर विडियो कॉल के दौरान अश्लील विडियो बनाकर विडियो वायरल करने की धमकी देकर अवैध धन की मांग की गयी थी,जिस पर शिवांश द्वारा सोसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली गयी थी। मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर थाना बीटा पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके खुलासे के लिए टीमों का भी गठन किया गया था। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व अन्य साक्ष्यों के आधार पर बीटा 2 पुलिस ने दबिश देकर राजस्थान के जयपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने जयपुर निवासी अमित और संजीव को गिरफ्तार किया। ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का एक गिरोह है, अमित बर्मन, संजीव बतौतिया, तौफिक व एक अन्य व्यक्ति इस गिरोह के सदस्य है। 22-03-2024 की रात्रि में मृतक शिवांश के मोबाईल फोन पर एक मोबाईल नम्बर से वॉट्सऐप विडियो कॉल की गयी, जिसमें आरोपियों द्वारा विडियो कॉल के दौरान शिवांश की अश्लील फोटो व विडियो बना ली गयी। जिसे वायरल करने के नाम पर शिवांश से लगभग 25 हजार रुपये बैंक खातो में ट्राँसफर कराये गये। आरोपियों द्वारा 25 हजार रुपये ट्राँसफर करवाने के बाद मृतक से और अधिक पैसो की डिमाण्ड की गयी । डिमाण्ड पूरी न कर पाने व अपनी इमेज को बचाने के चलते मृतक ने उसी रात आत्महत्या कर ली। जिसका शव 23-03-2024 को ढकिया बाबा गोल चक्कर के पास नाले में मिला था। घटना के सम्बन्ध में परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपियों गिरफ्तारी के लिये टीम का गठन किया गया । विवेचना में साक्ष्य संकल्न के आधार पर अमित बर्मन, संजीव बतौतिया, तौफिक व एक अन्य का नाम प्रकाश में आया तथा अभियोग में धारा 420,120 बी भादवि की बढौत्तरी की गयी । इसी के बाद अमित बर्मन व संजीव बदौतिया को मालवीय नगर जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है । गिरोह के फरार चल रहे अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।
