नोएडा । भूखंड दिलाने के नाम पर 46 लाख रुपए हड़पने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। सेक्टर-66 में रहने वाले विकास ने कोर्ट में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके चाचा ब्रज गोपाल के जरिए 3 साल पहले गाजियाबाद के विजयनगर में रहने वाले अमित राजपूत, फुरकान, वाहिद अली, उसके बेटे वसीम और बुलंदशहर निवासी रोहित वर्मा से संपर्क हुआ। सभी ने बताया कि उसके साथी अनादिल, रिक्की, मोहम्मद फिरोज और मनीराम के पास गढ़ी चौखंडी में 400 वर्ग गज का प्लॉट है।
प्लॉट की मूल मालकिन बुलंदशहर की परमेश्वरी देवी है। प्लॉट उन लोगों के परिचित रिक्की, मोहम्मद फिरोज, चमन देवी, अनादिल ने खरीदा हुआ है। आश्वासन दिया कि यह प्लाट सस्ते में मिल जाएगा और परमेश्वरी देवी से ही सीधे प्लाट का बैनामा करा देंगे। 400 वर्ग गज के प्लाट का सौदा 46 लाख रुपए में तय हुआ। 10 फरवरी 2023 को 100-100 वर्ग गज के भूखंड का बैनामा करा लिया। 46 लाख रुपए चेक से दे दिए। चार लाख रुपए स्टांप व बैनामों की रसीद कटवाने में खर्च हो गया। बाद में शिकायतकर्ता को पता चला कि आरोपियों ने फर्जी तरीके से परमेश्वरी नाम की महिला बनाई और नोएडा प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन को उसका बताकर बेच दिया। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर अनादिल, रिक्की, मोहम्मद फिरोज, चमन देवी, मनीराम, अमित राजपूत, फुरकान, रोहित वर्मा, बाबी ठाकुर, परमेश्वरी देवी और वसीम के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
Check Also
CM योगी के शहर में अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर
🔊 पोस्ट को सुनें गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के शहर में अवैध निर्माण पर …