पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रेड रोड पर ईद समारोह में शामिल हुईं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि कोई भी अगर दंगा करने आता है तो आप चुप-चाप रहिए, अपना माथा ठंडा रखिए। यदि कोई ब्लास्ट होता है तो वे(भाजपा) एनआई को भेज देते हैं कि सबको गिरफ्तार कर लो। सबको गिरफ्तार करते-करते आपका देश ही सूना हो जाएगा। हम सुंदर आसमान चाहते हैं जिसके लिए सभी का साथ रहना जरूरी है।
बीजेपी ने साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि ममता बनर्जी अभी भी इस बात को समझें और देश के संविधान व देश के कानून के अनुरूप व्यवहार करें। पश्चिम बंगाल की जनता उनके इन कृत्यों से जितनी परेशान है, पश्चिम बंगाल का जो नुकसान ममता बनर्जी के कारण हो रहा है, ये ना केवल पश्चिम बंगाल के लोग बल्कि देश की जनता भी देख रही है।
राजद ने किया समर्थन
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर राजद नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि कई राज्यों में ये डर है क्योंकि इनके(भाजपा) हाथों से चुनाव निकल रहा है… हर राजनीतिक पार्टी को अलग-अलग राज्य में तैयार रहना है। कुछ भी हो, सौहार्द ना बिगड़े। सौहार्द अगर बिगड़ता है तो लोकतंत्र आहत होता है। फिर किस बात का चुनाव और कैसा चुनाव?
Check Also
‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू
🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …