Breaking News
Home / अंतराष्ट्रीय / Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी

Belagavi की जनता से PM Modi ने पूछा सवाल, Congress को दी ये चेतवानी


पीएम मोदी ने कर्नाटक के बेलगावी से सवाल पूछा कि क्या आप अपनी मेहनत की कमाई किसी को दे देना चाहेंगे? क्या आप कांग्रेस को अपना मंगलसूत्र हड़पने देंगे? क्या कोई ‘पंजा’ आपकी संपत्ति लूट सकता है? इसी के साथ उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस को सचेत करना चाहता हूं कि ये मंसूबे छोड़ दीजिए।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक के बेलगावी में पहुंचे, जहाँ उन्होंने सार्वजनिक बैठक को संबोधित किया। अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने भाजपा का ‘फिर एक बार मोदी सरकार’ का नारा दोहराया। पीएम ने कहा, ‘आज विश्व में भारत की पहचान ‘लोकतंत्र की जननी’ के रूप में हो रही है। यह हम सभी के लिए गर्व की बात है। भारत में, लगभग 25 करोड़ लोग बहुआयामी गरीबी से बाहर आ गए हैं और इसी तथ्य ने देश के नागरिकों में आत्मविश्वास जगाया है। आज हर कोई कह रहा है ‘फिर एक बार मोदी सरकार’।
कांग्रेस को देशहित की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती है: पीएम मोदी
बेलगावी में पीएम मोदी ने कांग्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने जनता से कहा कि जब भारत प्रगति करता है तो हर कोई खुश होता है। लेकिन कांग्रेस ‘परिवर्तन’ में इस कदर लिप्त हो गई है कि वह भारत के हर विकासात्मक कदम से परेशान हो जाती है। पीएम ने कहा, ‘भारत जब आगे बढ़ता है, भारत जब मजबूत होता है तो हर भारतीय खुश होता है। लेकिन कांग्रेस देशहित से इतना दूर हो चुकी है, परिवार हित में इतना उलझ गई है कि उसे देशहित की उपलब्धियां अच्छी नहीं लगती है।’
कांग्रेस को सिर्फ अपनी वोटबैंक की चिंता है: पीएम मोदी
ईवीएम के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘कोविड टीकों पर सवाल उठाने से लेकर ईवीएम पर संदेह करने तक, कांग्रेस ने भारत को बदनाम करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस को कड़ी फटकार लगाई है। आखिर कांग्रेस किसके इशारे और निर्देश पर खेलती है? ईवीएम पर कांग्रेस का झूठ और अफवाहें देश के लोकतंत्र के अपमान के अलावा और कुछ नहीं है। इसके लिए उसे माफ़ी मांगनी चाहिए।’ उन्होंने हुबली हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए कहा, ‘हुबली में कॉलेज कैंपस में जो हुआ उसने देश में भूचाल ला दिया है, उस बेटी का परिवार एक्शन की मांग करता रहा लेकिन कांग्रेस की सरकार तुष्टीकरण के दबाव को ही प्राथमिकता देती है। उनके लिए नेहा जैसी बेटियों की जिंदगी की कीमत नहीं है, उन्हें अपने वोट बैंक की चिंता है। जब बेंगलुरु के कैफे में बम धमाका हुआ, तभी कांग्रेस ने गंभीरता से नहीं लिया। यही नहीं, कांग्रेस ने वोट के लिए पीएफआई, जो आतंकवाद को पनाह देने वाला देश विरोधी संगठन है, जिस पर मोदी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। कांग्रेस सिर्फ एक सीट वायनाड जीतने के लिए ऐसे पीएफआई आतंकी संगठन का बचाव करने में लगी है।’पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को औरंगजेब के अत्याचार याद नहीं आते, जिसने हमारे सैकड़ों मंदिरों को तोड़ा, अपवित्र किया। कांग्रेस औरंगजेब की गुणगान करने वाली पार्टियों के साथ खुशी से गठबंधन करती है। ये भूल गए, जिन्होंने हमारे तीर्थों को तहस-नहस किया, लूटपाट किया, गौ हत्याएं की।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे को हमारे राजा-महाराजाओं के योगदान याद नहीं आते। ये वोटबैंक की राजनीति के लिए राजा-महाराजाओं के खिलाफ बोलने की हिम्मत करते हैं और नवाबों, बादशाहों और सुलतानों के खिलाफ एक शब्द बोलने की ताकत नहीं है।’
पीएम मोदी ने कहा, ‘तुष्टिकरण ही कांग्रेस का लक्ष्य और मिशन है। पीएफआई, एक राष्ट्र विरोधी संगठन जिसे मोदी सरकार ने प्रतिबंधित कर दिया था, कांग्रेस द्वारा राजनीतिक लाभ के लिए एक माध्यम के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। वायनाड में सिर्फ एक सीट जीतने के लिए कांग्रेस ऐसे आतंकी संगठन का बचाव करने में जुटी है।’ उन्होंने कहा कि हम देश की महिलाओं, किसानों, युवाओं और गरीबों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहे हैं। और दूसरी ओर, कांग्रेस आपकी संपत्ति, आपकी संपत्ति, आपके सोने, ‘स्त्री धन’, मंगलसूत्र और न जाने क्या-क्या का ‘एक्स-रे’ कराने की योजना बना रही है। शर्मनाक कांग्रेस का लक्ष्य आपके घरों पर छापे मारना और आपके अधिकारों और संपत्तियों को छीनना है।पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस आपकी संपत्ति को अपने पसंदीदा वोट बैंक में बांटने की बात करती है। क्या आप अपनी मेहनत की कमाई किसी को दे देना चाहेंगे? क्या आप कांग्रेस को अपना मंगलसूत्र हड़पने देंगे? नहीं। क्या कोई ‘पंजा’ आपकी संपत्ति लूट सकता है? नहीं। मैं कांग्रेस को सचेत करना चाहता हूं – ये मंसूबे छोड़ दीजिए।’

About United Times News

Check Also

‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ पर केंद्र के फैसले का विरोध शुरू

🔊 पोस्ट को सुनें तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us