तमिलनाडु सरकार नो डिटेंशन पॉलिसी पर केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ हो गई है। राज्य के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने केंद्र के फैसले को दुखद बताते हुए कहा कि इससे गरीब बच्चों की पढ़ाई में बाधा आएगी। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि तमिलनाडु में नो डिटेंशन पॉलिसी जारी रहेगी।
तमिलनाडु के शिक्षा मंत्री ने केंद्र के फैसले को दुखद बताया है (फाइल फोटो)
केंद्र सरकार ने सोमवार को क्लास 5 से 8 तक के छात्रों के लिए ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया था। इसका मतलब ये था कि अगर क्लास 5 से 8 तक का कोई भी छात्र परीक्षा में फेल हो जाता है, तो उसे अब से अगली क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा।लेकिन तमिलनाडु सरकार ने केंद्र के इस फैसले का विरोध करते हुए बिगुल फूंक दिया है। तमिलनाडु सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने कहा कि उनके राज्य में केंद्र के इस फैसले का पालन नहीं होगा और वह नो डिटेंशन पॉलिसी को जारी रखेंगे।
Check Also
गुरदासपुर सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गृह मंत्री को लिखा पत्र
🔊 पोस्ट को सुनें गुरदासपुर से कांग्रेस सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मांग की है …