प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र मंगलवार 14 मई को दाखिल करने वाले हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे। सातवें और अंतिम चरण के लिए नॉमिनेशन की शुरुआत हो चुकी है जिसमें अब वाराणसी लोकसभा सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद चुनाव मैदान में होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नॉमिनेशन से पहले अपना भव्य रोड़ शो भी किया है जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। इस नामांकन को भव्य बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी और एनडीए ने मिलकर पूरी तैयारी की हुई है। इस नॉमिनेशन प्रक्रिया में बीजेपी के साथ एनडीए के भी कई बड़े नेता शिरकत करने वाले हैं।
11 राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश, समेत बीजेपी और एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। देशभर के कुल 11 राज्यों के मुख्यमंत्री वाराणसी पहुंच चुके हैं। इस नामांकन प्रक्रिया में जो मुख्यमंत्री शामिल होने वाले हैं उसमें उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के विष्णु देव साय, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शामिल है।
नामांकन प्रक्रिया के समय राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, असम के हेमंत बिसवा सर्मा, हरियाणा के नायब सिंह सैनी, गोवा के प्रमोद सावंत, सिक्किम के प्रेम सिंह तमांग गोले और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन को लेकर कई दिग्गज नेता वाराणसी पहुंचे हैं जिसमें गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल है। वहीं एनडीए के घटक दल में शामिल राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल के अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी यहां मौजूद रहेंगे।