दिलजीत दोसांझ को देश-विदेश में काफी पसंद किया जाता है। हाल में ही वह जिमी फॉलन के शो पर भी पहुंचे थे। वह अक्सर पंजाबी अवतार में ही नजर आते हैं, जिस को लेकर अभिनेता सह गायक ने बात की है। दिलजीत दोसांझ पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता और मशहूर गायक हैं। उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में भी अभिनय किया है। अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए उन्हें देश भर में पसंद किया जाता है। वह लगातार सफलता की नई ऊंचाइयों को छू रहे हैं। हालांकि, इस दौरान उन्होंने हमेशा अपनी संस्कृति को प्रचारित किया है। वह अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों में भी अपने पंजाबी देसी पोशाकों में ही नजर आते हैं। हाल में ही अभिनेता सह गायक ने इस को लेकर बातचीत की है।
अंतरराष्ट्रीय मंचों पर पंजाबी मूल्यों को देते हैं प्राथमिकता
दिलजीत दोसांझ ने हाल में ही एक बातचीत के दौरान खुलासा किया उनके लिए गानों की तुलना में उनका पोशाक अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि उनके कुछ फैंस को उनकी भाषा समझ भी नहीं आती, इसके बावजूद वह अपने पंजाबी जड़ों और पंजाबी मूल्यों के प्रति वफादार रहे और पंजाबी में ही गाते रहे हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शो में भी पंजाबी गीतों को गाने और पंजाबी पोशाक पहनने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि उनके लिए अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनों के दौरान पंजाबी गाने गाना और पंजाबी पोशाकों को पहनना काफी महत्वपूर्ण है।
दो करोड़ में बनी गोविंदा की इस फिल्म ने की थी नौ गुना से भी ज्यादा की कमाई
सालों पहले जिमी फॉलन के शो में जाने की जतायी थी इच्छा
हाल में ही अभिनेता सह गायक ने जिमी फॉलन के शो में शिरकत की थी। इसे लेकर भी उन्होंने एक दिलचस्प किस्सा बताया। दिलजीत ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले अपने दोस्त से इस शो में एक दिन शिरकत करने की बात कही थी, जो हाल में ही सच हो गई। इस पर उनके दोस्त ने उन्हें मैसेज कर इस बातचीत की याद दिलाई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वह एक दिन इस शो में आना चाहेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने दोस्त का मैसेज दिखाया, जिसमें उनके दोस्त ने लिखा था, “भाई एक बार तुमने इस शो में आने की इच्छा जतायी थी और आज तुम यहां हो।”
‘जट्ट एंड जूलियट 3’ में आएंगे नजर
बात करें दिलजीत के वर्क फ्रंट की तो वह आखिरी बार अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ इम्तियाज अली की फिल्म ‘चमकीला’ में नजर आए थे। इस फिल्म के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली थी। इसके बाद उनकी आगामी फिल्म ‘जट्ट एंड जूलियट 3’ भी रिलीज को तैयार है। इस फिल्म में वह अभिनेत्री नीरू बाजवा के साथ नजर आने वाले हैं। इसके साध ही वह फिल्म ‘नो एंट्री 2’ में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर और वरुण धवन भी स्क्रीन साझा करेंगे। इसके अलावा वह अपने आगामी एल्बम ‘लेगेसी’ पर भी काम कर रहे हैं।
Check Also
शादी के बाद मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आईं कीर्ति सुरेश
🔊 पोस्ट को सुनें कीर्ति सुरेश बुधवार को अपनी शादी के बाद पहली बार सार्वजनिक …