Breaking News
Home / खेल / अंतिम टी20 मैच में प्रयोग कर सकता है भारत, प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव

अंतिम टी20 मैच में प्रयोग कर सकता है भारत, प्लेइंग-11 में हो सकते हैं बदलाव


शुभमन और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथी टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए दमदार बल्लेबाजी की थी और 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। माना जा रहा है कि अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ऊपरी क्रम पर उतारा जा सकता है।
शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले ही पांच मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना चुकी है। भारत को इसके बाद इस महीने के अंत में श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है। सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में भारत का जिम्बाब्वे के खिलाफ प्रदर्शन सराहनीय रहा और माना जा रहा है कि टीम अंतिम मैच में प्लेइंग-11 में कुछ प्रयोग कर सकती है।
चौथे टी20 में की थी दमदार बल्लेबाजी
शुभमन और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चौथी टी20 मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए दमदार बल्लेबाजी की थी और 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। माना जा रहा है कि अन्य बल्लेबाजों को मौका देने के लिए संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा को ऊपरी क्रम पर उतारा जा सकता है। शुभमन और यशस्वी ने अपनी क्षमता दिखाई है। शुभमन ने इस दौरे पर लगातार अर्धशतक लगाए हैं, जबकि यशस्वी ने भी नाबाद 93 रनों की पारी खेली थी। वहीं, शिवम दुबे, रियान पराग और सैमसन को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है।
टीम में परिवर्तन को लेकर क्या बोले शुभमन?
भारतीय दल में फिलहाल कोई चोट की समस्या नहीं है। शुभमन से जब अंतिम टी20 के लिए टीम में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इस बारे में कोच से बात करेंगे और टॉस के दौरान ही किसी बदलाव के बारे में जानकारी देंगे। दूसरी ओर, पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन करने के बाद अगले तीन मैचों में जिम्बाब्वे कोई कमाल नहीं दिखा सका और उसकी कोशिश अंतिम टी20 में अपनी छाप छोड़ने की होगी।
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है…
भारतः शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, मुकेश कुमार।
जिम्बाब्वेः वीस्ली मधवेरे, ताडीवनाशे मारुमनी, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डियोन मेयर्स, जोनाथन कैंपबेल, क्लाइव मडांडे (विकेटकीपर), फरज अकरम, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजारबानी, तेंडाई चतारा।
आइए जानते हैं भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांचवें टी20 मैच के लाइव टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…
कब है भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मुकाबला?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पांचवां टी20 मैच 14 जुलाई यानी रविवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पांचवां टी20 मैच?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की सीरीज का पांचवां टी20 मैच हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा भारत और जिम्बाब्वे के बीच सीरीज का पांचवां टी20 मैच?
भारत और जिम्बाब्वे के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े चार बजे से खेला जाएगा। टॉस उससे आधे घंटे पहले यानी शाम चार बजे होगा।
कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास भारत-जिम्बाब्वे सीरीज के प्रसारण के अधिकार हैं। इसके अलग-अलग चैनल पर आप हिंदी और अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री सुन सकते हैं।
फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग सोनी लिव (Sony Liv) एप पर देखी जा सकती है। साथ ही इस सीरीज से जुड़ी खबरें Amarujala.com पर पढ़ सकते हैं।

About United Times News

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ का बड़ा झटका, वनडे से लिया संन्यास

🔊 पोस्ट को सुनें स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 169 वनडे खेले और 5727 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us