हरदोई। राजकीय कृषि बीज भंडार टड़ियावां ब्लॉक परिसर में शुक्रवार के दिन क्षेत्र के कृषकों को मोटे अनाज के लिए जागरूक किया गया,जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण मोहन शुक्ला ने की प्रभारी बीज भंडार मो. कलीम हाशमी, प्रभारी कृषि रक्षा इकाई राम मिलन ने कृषकों को श्रीअन्न मोटे अनाज के बारे में विस्तृत जानकारी कृषकों को दी और कलीम हाशमी ने कहा मोटे अनाजों से स्वास्थ्य अच्छा रहता है,पेट रोग, बी पी (रक्त चाप) एवम अन्य प्रकार की बीमारियों से बचाता है। इस दौरान मुख्य अतिथि कृष्ण मोहन शुक्ला द्वारा श्री अन्न बीच के मिनी किट कृषकों को निशुल्क वितरण किए गए। इस मौके पर कृषि विभाग से एडीओ ए जी इम्तियाज अहमद, मानसिंह, कमलेश कुमार,मोहित कुमार, जमुना प्रसाद,सर्वेश कुमार,प्रधान अरविंद कुमार, पूर्व प्रधान सुभाष गुप्ता एवं तमाम किसान मौजूद रहे।
