हरदोई। विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी को पत्र भेजकर सण्डीला नगर का परसीमन कराये जाने की सिफारिश की है। विधायक अलका सिंह अर्कंवंशी ने भेजे पत्र में कहा है कि संडीला नगर का परसीमन होना अति आवश्यक है। वर्तमान में संडीला नगर के अन्तर्गत आने वाले हिंदू समाज एवं व्यापारियों का बुरा हाल है मुस्लिम वर्ग की अधिकता होने से अध्यक्ष हिन्दू समाज के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करते हैं और हिंदू बाहुल्य वाले वार्डों में सरकार द्वारा करायें जाने वाले विकास कार्य को होने नहीं दिया जाता है । इसके अलावा हर साल हिंदुओं से टैक्स के नाम पर अवैध रूप से मनमाना धन वसूल किया जाता है जिससे हिन्दू और व्यापारी वर्ग के लोग धार्मिक भेदभाव पूर्ण जीवन यापन करने को विवश हैं। विधायक अलका सिंह अर्कवंशी ने सण्डीला नगर का परसीमन कराये जाने सन्दर्भ में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर आग्रह किया है।
