लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय में अपर परिवहन आयुक्त औचक निरीक्षण करने पहुंचीं तो कार्यालय परिसर में हड़कंप मच गया। आनन फानन सभी अधिकारी कर्मचारी आई कार्ड में नजर आए। आवेदकों से उनके कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। बताते चलें अपार परिवहन आयुक्त चित्रलेखा सिंह ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आरटीओ कार्यालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं तो अधिकारियों कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया गया। अपार परिवहन आयुक्त चित्रलेखा सिंह ने काउंटर पर जाकर आवेदकों से उनके कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली, वहीं सारथी भवन में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए आवेदको से भी कार्य की जानकारी ली। आवेदकों से पूछा कोई समस्या और शिकायत हो तो आप बता सकते हैं। हालांकि आरटीओ कार्यालय में किसी तरह की कोई कमी नहीं पाई गई इसके बावजूद भी उन्होंने कार्यालय परिसर की साफ सफाई पीने का पानी शौचालय को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जनता के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी अधिकारी व कर्मचारियों की शिकायत आती है। तो विभागीय जांच करा कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कार्यालय में फाइलों के रखरखाव की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस संबंध में आरटीओ संजय कुमार तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यालय की साफ सफाई, व आने वाले आवेदको का कार्य नियमानुसार किया जाना चाहिए। जो हम लोग निरन्तर कर रहे है।
