सिनेमाघरों में हर हफ्ते कोई न कोई फिल्म रिलीज होती है। इन दिनों भी सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में लगी हुई हैं, जो दर्शकों का मनोंरजन कर रही हैं। मगर इनमें कई फिल्में दर्शकों के दिलों को छूने में नाकामयाब साबित होती दिख रही हैं। टिकट खिड़की पर भारतीय सितारों की लगी लगभग इन सभी फिल्मों का हाल बेहाल हुआ पड़ा है। वहीं, हॉलीवुड फिल्म डेडपूल एंड वूल्वरिन भारत में शुरुआत से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया हुआ है। चलिए जानते हैं कि रविवार को इन फिल्मों का कैसा हाल रहा…
औरों में कहां दम था
अजय देवगन और तब्बू की फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ से दर्शकों को बड़ी उम्मीदें थीं। मगर ये फिल्म भी दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरने में फेल साबित हुई है। नीरज पांडे के निर्देशन में बनी ‘औरों में कहां दम था’ बॉक्स ऑफिस पर दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष कर रही है। 10वें दिन फिल्म ने 56 लाख रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 11.55 करोड़ रुपये हो गया है।
उलझ
जान्हवी कपूर की पिछली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की तरह इस फिल्म का भी बुरा हाल हो गया है। उलझ सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है। सुधांशु सारिया के निर्देशन में बनी ये फिल्म फ्लॉप की राह पर है। फिल्म में सितारों के अभिनय प्रदर्शन की खूब सराहना हो रही है। मगर फिल्म कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। 10वें दिन 62 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही ये फिल्म अब तक
बैड न्यूज
विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म ‘बैड न्यूज’ शुरुआत से ही धीमी चाल के साथ आगे बढ़ रही है। फिल्म को रिलीज हुए करीब एक महीना पूरा होने वाला है। ये फिल्म अब तक 100 करोड़ के क्लब में भी नहीं शामिल हो पाई है। विक्की कौशल की बैड न्यूज ने 24वें दिन 90 लाख रुपये की कमाई की है। इसी के साथ ही फिल्म ने अब तक 63.70 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
डेडपूल एंड वूल्वरिन
हॉलीवुड अभिनेता रयान रेनॉल्ड्स और ह्यू जैकमैन स्टारर फिल्म ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ वैश्विक स्तर पर जबर्दस्त कमाई कर रही है। इस फिल्म को भारत में भी खूब पसंद किया जा रहा है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने रिलीज के बाद से अपना कब्जा जमाया हुआ है। वक्त के साथ इसके कारोबार में गिरावट देखने को मिली। मगर वीकएंड पर फिल्म ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। 17वें दिन ‘डेडपूल एंड वूल्वरिन’ ने 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब तक 126.90 करोड़ रुपये हो गई है।
