हर मन में मां भारती को नमन, हर जुबां पे वंदे मातरम…। भारत माता की जय के गगनभेदी उद्घोष से वातावरण देशभक्ति के जज्बे में सराबोर…। स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को निकली अमर उजाला की तिरंगा यात्रा मां तुझे प्रणाम का जोश देश के कर्णधारों के बीच कुछ इसी अंदाज में झलक रहा था। साढ़े तीन किमी की यात्रा और डेढ़ किमी लंबी कतार में साढ़े तीन हजार से अधिक स्कूली छात्र-छात्राओं का हुजूम उत्साह से लबरेज था।राजकीय क्वींस कॉलेज से तिरंगा यात्रा का आगाज आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु, महापौर अशोक तिवारी, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, उपशास्त्रीय गायिका सोमा घोष और अन्य अतिथियों ने ध्वजारोहण कर किया। पेरिस ओलंपिक में तिरंगे का परचम फहराकर लौटी भारतीय हॉकी टीम के मिड फील्डर राजकुमार पाल समारोह के खास आकर्षण बने। अतिथियों की हरी झंडी मिलने के बाद राजकीय क्वींस कॉलेज से निकली तिरंगा यात्रा में लगभग डेढ़ दर्जन विद्यालयों के 3500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने बैंड की धुन पर कदमताल की। तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं की कतार लहुराबीर से जगतगंज तक लंबी हो गई। यात्रा जगतगंज, तेलियाबाग, पटेल धर्मशाला, मलदहिया चौराहा, काशी अनाथालय, लहुराबीर चौराहा होते हुए वापस क्वींस कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई।
ये स्कूल रहे शामिल
आर्य महिला इंटर कॉलेज, वनिता पब्लिक स्कूल, राजकीय क्वींस कॉलेज, श्री कमलाकर चौबे आदर्श सेवा विद्यालय इंटर कॉलेज, हरिश्चंद्र बालिका इंटर कॉलेज, विकास इंटर कॉलेज, डीएवी इंटर कॉलेज, श्री अग्रसेन कन्या इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, कमलापति त्रिपाठी बॉयज और गर्ल्स इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज मलदहिया, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज आदि विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट-गाइड शामिल थे।
ये रहे मौजूद…
सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीआईओएस अवध किशोर सिंह, एडीआईओएस बृजेश सिसोदिया, क्वींस कॉलेज के उप प्रधानाचार्य बृजेश सिंह, उप प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, भाजपा नेता गौरव राठी, आर्य महिला की प्रधानाचार्य प्रतिभा यादव समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्याएं मौजूद रहीं।
तिरंगा यात्रा में 700 पौधे बांट दिए पर्यावरण बचाने के संदेश
मां तुझे प्रणाम तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं को पौधे बांटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। जिला उद्यान विभाग ने 150 और वन विभाग ने 200 फलदार व छायादार पौधे बांटे। भारत विकास परिषद सृजन शाखा ने भी 200 पौधे बच्चों को वितरित किए। संस्था की अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, सचिव डॉ. रमा सिंह, शिवाजी श्रीवास्तव, अविनाश अस्थाना, अनिल श्रीवास्तव, खुशी पांडेय, नवीन प्रकाश, रीना, प्रशांत श्रीवास्तव, कविता केशरी, राजेश कुमार, सौरभ आदि रहे।
हाथ में तिरंगा लेकर स्केटिंग से दिखाया कौशल
मां तुझेे प्रणाम रैली में स्केटर्स ने भी हाथ में तिरंगा लेकर कौशल दिखाया। एके अंसारी के नेतृत्व में स्केटर कुशाग्र विश्वकर्मा, दक्ष सैनी, रुद्रनाथ ओझा, अनिल विश्वकर्मा, राकेश विश्वकर्मा ने राजकीय क्वींस कॉलेज के गेट से लेकर रास्ते में जगह-जगह कौशल दिखाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इसमें सबसे छोटे चार साल के कुशाग्र हाथ में तिरंगा लेकर स्केट पर पूरी यात्रा तय की।
भारत माता, रानी लक्ष्मी बाई की वेशभूषा में पहुंचीं छात्राएं
आर्य महिला इंटर कॉलेज की छात्राएं भारत माता, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह से लेकर कई क्रांतिकारियों के वेशभूषा में पहुंचीं। प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिभा यादव के नेतृत्व में छात्राएं हाथ में तिरंगा लेकर आगे चलती रहीं। इस दौरान बैंड पर अलग-अलग धुन बजाकर भी छात्राओं ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
एनसीसी कैडेट्स ने किया मार्च, बैंड पर बजाया देशभक्ति धुन
तिरंगा यात्रा में राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने भी यात्रा के दौरान मार्च निकाला। क्वींस कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश सिंह के नेतृत्व वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बैंड पर देशभक्ति की धुन बजाई। स्काउट-गाइड ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी की।
बटुकों ने किया शंखनाद, गूंजे वेदमंत्र
श्री अन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रहमचर्य आश्रम के वेदपाठी बटुकों ने भी बढ़चढ़कर भागीदारी की। सबसे पहले मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन के बाद तिरंगा यात्रा के लिए शंखनाद किया। आशुतोष द्विवेदी के नेतृत्व में पहुंचे बटुक भारत माता की जयघोष करते आगे बढ़ते जा रहे थे।
व्यापारियों और उद्यमियों ने तिरंगा यात्रा पर की पुष्पवर्षा, बच्चों को बांटा बिस्किट और पानी
अमर उजाला की ओर से निकली तिरंगा यात्रा का जगह-जगह व्यापारियों और उद्यमियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया। यात्रा में शामिल बच्चों को बिस्किट और बोतलबंद पानी बांटा। जगतगंज में वाराणसी अल्पसंख्यक व्यापार मंडल के अध्यक्ष शाहिद कुरैशी के नेतृत्व में यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई। वहीं, तेलियाबाग के पास शरद मौर्य, पटेल धर्मशाला के पास पटेल स्मारक अतिथि निवास की ओर से पुष्पवर्षा और जलपान कराया गया। यहां उपाध्यक्ष श्रीनाथ पटेल, राजेश्वर, रामाश्रय सिंह आदि रहे।
वाराणसी फर्नीचर व फर्नीशिंग व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में पुष्पवर्षा और बच्चों में पानी-बिस्किट का वितरण किया गया। महामंत्री रमेश यादव, महानगर अध्यक्ष प्रेम मिश्रा, उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा, संजय गुप्ता, दीपक जायसवाल, विश्वास जायसवाल, मोहित गुप्ता, सतीश जायसवाल, पुनीत, उपेंद्र आदि रहे। श्रीराम मशीनरी मार्केट के पास राजू वर्मा, संजय, अरविंद, मनीष गुप्ता, कीर्तिमान ने स्वागत किया। मलदहिया विनायक प्लाजा पर आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी के नेतृत्व में पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान उद्यमी राजेश भाटिया, नीरज पारिक, प्रशांत अग्रवाल, राहुल मेहता, मनीष कटारिया, गौरव गुप्ता, संजय झुनझुनवाला, श्याम दुबे आदि रहे। मलदहिया चौराहे पर एसएस बहल, सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में पुष्पवर्षा किया गया। मलदहिया में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा के नेतृत्व में नमकीन, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। इस दौरान सुनील निगम, कविंद्र जायसवाल, सुनील गुप्ता, आरती शर्मा आदि रहीं। मलदहिया में ही सखी पैड बैंक संस्था की सुनीता भार्गव, सपना कपूर, अनीता जायसवाल, प्राची और जूली ने पुष्पवर्षा की और 100 पौधे बांटे। लहुराबीर चौराहे पर महानगर उद्योग व्यापार समिति के अध्यक्ष प्रेम मिश्रा और लहुराबीर व्यवसायी समिति के महामंत्री दिनेश अग्रवाल की ओर से पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान संजय चौबे, अमित पांडेय, राजेश गुप्ता, चेतन बेरी, मनीष, रजत, आशीष कन्नौजिया, राजेंद्र, रत्नाकर व प्रदीप आदि रहे। हथुआ मार्केट के अध्यक्ष सत्य प्रकाश राय, सिंधु मौर्य, विजय वर्मा, विजय जायसवाल, शैलेश मिश्रा आदि रहे। क्वींस कालेज गेट पर रोटरी क्लब इलीट के अध्यक्ष अर्चित अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, नेहा, नीलम, शलभ अग्रवाल, अभिषेक ने पुष्प वर्षा की।
यात्रा में इनकी रही मौजूदगी
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, महामंत्री रामभरत ओझा, राजू बाजोरिया, विनोद अग्रवाल, हेमंत रघानी आदि रहे। वाराणसी व्यापार मंडल काशी प्रांत के अध्यक्ष प्रमोद अग्रहरी, सनी जौहर, बबलू गुप्ता, चंद्रभूषण, महिला अध्यक्ष सविता सिंह आदि रहीं।
Check Also
हिमाचल के राज्यपाल ने किया नीरजा माधव की तीन पुस्तकों का लोकार्पण
🔊 पोस्ट को सुनें वाराणसी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ला का कहना है किसी …