Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / गुणात्मक शिक्षा वही जिसमें संस्कार साफ झलकें

गुणात्मक शिक्षा वही जिसमें संस्कार साफ झलकें


लखनऊ। सर्वोदय इण्टर कालेज न्योछना बाराबंकी के स्थापना दिवस पर मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व डीडीसी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ‘पप्पू’ एवं विशिष्ठ अतिथि नोडल अधिकारी ब्लाक सिद्धौर शोभावती ने माँ सरस्वती की मूर्ति का अनावरण किया । मुख्य अतिथि ने हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा-2024 में 90 फीसदी अंक के साथ प्रथम स्थान पर आए छात्र प्रियांशु गौतम को साइकिल एवं इण्टर मीडिएट में प्रथम स्थान पर आयी छात्रा कु. प्रियंका को सिलाई मशीन प्रदान की। कक्षा-6 से 12 तक के उत्तीर्ण प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओ को ट्राली बैंग एवं बैंग आदि देकर पुरस्कृत किया। रमेशचन्द्र वर्मा वरिष्ठ लिपिक, सत्तीश चन्द्र तिवारी कार्यालय सहायक को मुख्य अतिथि एवं विद्यालय के प्रबन्धक, दिनेश यादव, राजेश वर्मा उपाध्यक्ष सपा द्वारा अंगवस्त्र, छाता, ट्राली बैग, रामचरित मानस आदि प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि गुणात्मक शिक्षा वही जिसमें संस्कारो की साफ झलक दिखें। बच्चे भगवान का रूप होते है।अभिभावक अपने पाल्यों को शिक्षको बड़ी उम्मीद के साथ सौपता है।यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। शिक्षको को दायित्व बोध हमेशा रहना चाहिए। जिम्मेदारी ली है तो ईमानदारी से निभानी चाहिए।विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य बासुदेव वर्मा ने छात्र-छात्राओ के उत्साह वर्धन में आचार्य विनोबा भावें के जन्म दिवस एवं स्थापना दिवस की महत्ता परप्रकाश डाला।इस पावन अवसर पर ओम प्रकाश वर्मा, बृजेश रावत, सत्यनाम चौधरी, राम रूपचौहान, कमलेश बहादुर यादव, महेश प्रसाद श्रीवास्तव, प्रेम नरायन वर्मा, विक्रमाजीत वर्मा, हरिवंश वर्मा, शिवमंगल चौहान, राधेश्याम , अमरेश तिवारी, अशफाक अली उर्फ गुड्डू मुस्लिम, राम अनुज, विनोद कुमार वर्मा पूर्व बीडीसी, राम नरेश चौहान आदि उपस्थित थे।

About United Times News

Check Also

विधानसभा घेराव, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर पुलिस ने लगाई कटीले तारों की बैरिकेडिंग

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ । कांग्रेस के विधानसभा घेराव की घोषणा को देखते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us