लखनऊ । सोमवार 16 सितम्बर को सुबह लखनऊ विश्वविद्यालय के 67वें दीक्षांत समारोह में शिया महाविद्यालय के विधि विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 उग्रसेन वर्मा द्वारा लिखित पुस्तक ‘नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी 2020) एवं बालकों का निशुल्क और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम, 2009 एक विधिक अध्ययन‘ पुस्तक का विमोचन माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा किया जायेगा। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस पुस्तक का प्रकाशन विश्वभारती पब्लिकेशन्स, अंसारी रोड, दरियागंज, नई दिल्ली द्वारा किया गया है। डॉ0 उग्रसेन वर्मा, माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के 65वें दीक्षांत समारोह में ‘डॉ0 चक्रवर्ती गोल्ड मेडल फार सर्विस‘ से भी नवाजा गया था।
