लखनऊ । गोसाईंगंज क्षेत्र के घुसकर गांव में बारावफात के अवसर पर प्रसाद के रूप में बांटने के लिए बनवाई जा रही मीठी बिरियानी को लेकर हुए विवाद हो गया। इसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले में चार पुरूष व दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक घुसकर गांव निवासी नासिर सोमवार को बारावफात के मौके पर वह प्रसाद बांटने के लिए मीठी बिरियानी बनवा रहे थे। तभी गांव के रहने वाले फरीद व अमेठी के रहने वाले हसीन आए और बिरियानी बनवाने का विरोध करते हुए गालियां देने लगे। जिसका पीड़ित का भाई शाकिर विरोध करने लगा। इससे गुस्साए हसीन व फरीद ने खाना बना रहे कलछुला को निकाला और शकिर के सिर पर मार दिया, जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। इतने में विपक्षी आलम रईस सुरैया व अफरोज भी आ गए और घायल शाकिर व उसके पिता साबिर पर जल रही लकड़ी के चेले से हमला कर दिया। यह देख आस पास के लोग आकर बीच बचाव करने लगे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। घटना के बाद पीड़ित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोसाईंगंज ले जाया गया। जहां जाकिर की हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज ब्रजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार व्यक्ति व दो महिलाओं सहित छः लोगों विरूद्ध जानलेवा हमले का मुकदमा पंजीकृत कर एक आरोपी हसीन को हिरासत में ले लिया गया है।़
