लखनऊ । राजधानी लखनऊ में सोमवार सुबह से ही मौसम साफ है। तेज धूप निकली हुई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिन में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश की भी संभावना है। दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है। रविवार को अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा। अधिकतम आर्द्रता 93 फीसदी और न्यूनतम आर्द्रता 67 फीसदी रही। दिन में पूर्वी हवा का असर बना रहा। धूप और छांव के बीच लोग उमस भरी गर्मी से भी परेशान हुए। मानसून का दबाव कमजोर होने के कारण पिछले 24 घंटे में लखनऊ में कोई बारिश नहीं हुई। 1 जून से लेकर अभी तक लखनऊ में 647.6 एमएम बारिश हुई है। जबकि बारिश का औसत 617.8 एमएम है। अभी पूरे सीजन में 5 फीसदी अधिक बारिश हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में बारिश का औसत 7.4 डड है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक बारिश का अनुमान जताया है। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने कहा कि 16 सितंबर से 18 सितंबर तक अधिकतर समय बादल छाए रहेंगे। इस दौरान लखनऊ के कई इलाकों में बारिश भी हो सकती है। वहीं, पूर्वी यूपी में बादलों की गरज और चमक के साथ कई इलाकों में बौछार पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।
