डेढ़ साल निकलने के बाद भी अब तक पूरा भुगतान नहीं होने के चलते नगर परिषद के ठेकेदारों ने आठ नए टेंडरों का काम बहिष्कृत कर दिया है। ठेकेदारों ने मांग की है कि पहले पुराना बकाया भुगतान पूरा किया जाए तभी काम शुरू किया जाएगा।दौसा नगर परिषद कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने आज एकमत होते हुए नगर परिषद के आठ टेंडरों को बहिष्कृत करते हुए पुराना भुगतान पूरा करने की मांग उठाई है। डेढ़ साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी ठेकेदारों का पुराने काम का भुगतान अभी तक बाकी है, जिसके भुगतान की मांग को लेकर नगर परिषद ठेकेदारों ने नए टेंडरों का बहिष्कार कर दिया।नगर परिषद कांट्रेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष बबली प्रसाद सैनी ने बताया कि सभी संवेदकों का 2 वर्ष पुराना लगभग 15 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया चल रहा है, जिसके संदर्भ में कांट्रेक्टर एसोसिएशन द्वारा लिखित में तत्कालीन उपखंड अधिकारी, आयुक्त, सभापति और जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर अवगत करवाने के बावजूद अब तक भुगतान नहीं किया गया है। उधर नगर परिषद के ही ठेकेदार मोतीलाल मीणा का तो यह भी आरोप है कि नगर परिषद और तत्कालीन एसडीओ दौसा के पास नगर परिषद आयुक्त का चार्ज होने की वजह से पिछले दिनों आए बजट को उन्होंने अपने चहेतों को बांट दिया और बाकी ठेकेदार देखते ही रह गए। इसी से गुस्साए ठेकेदारों ने आज यह बड़ा निर्णय लेकर नगर परिषद के आठ कामों के होने वाले टेंडर का बहिष्कार कर दिया। यदि 30 सितंबर तक उनकी भुगतान की मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 30 सितंबर से तमाम ठेकेदार नगर परिषद पर धरना देंगे।
