अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी ननद सोहा अली खान के बेहद करीब हैं। आज यानी 29 सितंबर को सोहा अली खान के बेटी इनाया का जन्मदिन है। इनाया आज 7 साल की हो गई हैं। हर साल की तरह करीना ने इनाया को जन्मदिन की बधाई दी है। करीना के साथ दिया मिर्जा, सबा पटौदी, नेहा धूपिया ने भी इनाया को जन्मदिन की बधाई दी है।
सोशल मीडिया पर करीना के किया इनाया को विश
करीना कपूर खान ने अपनी पोस्ट कर इनाया को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। करीना ने अपनी पोस्ट पर लिखा है, ‘राजकुमारी को जन्मदिन की बधाई। खुशियां प्यार और मस्ती, हमेशा और सदा के लिए’। इस पोस्ट पर करीना ने सोहा अली खान और कुणाल खेमू को भी टैग किया है। अपनी इस पोस्ट में करीना ने जेह, तैमूर और इनाया की फोटो शेयर की है। फोटो में तीनों बच्चे बेहद क्यूट लग रहे हैं।
