लखनऊ । आधुनिक युग में बच्चों में अभिरुचि पैदा करने के उद्देश्य से डाक विभाग की दीनदयाल स्पर्श योजना श्स्कालरशिप फॉर प्रमोशन ऑफ एप्टीट्यूड एंड रिसर्च इन स्टैम्प एज ए हॉबीश्के नाम से यह छात्रवृत्ति योजना चल रही है। योजना कक्षा छह से नौ तक के बच्चों के लिए है।सीपीएम जीपीओ सुशील कुमार तिवारी ने बताया कि आज प्रथम चरण के अंतर्गत लिखित प्रश्नोत्तरी परीक्षा दीन दयाल स्पर्श योजना-2024-25 का आयोजन लखनऊ जीपीओ में संपन्न हुआ,जिसमें लखनऊ के विभिन्न स्कूलों आनन्द राम जयपुरिया, माडर्न स्कूल, नवयुग रेडियंस,महर्षि विद्या मंदिर, सीएमएस,बाल विद्या मंदिर, सिटी इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 6,7,8और 9 के 93 छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सीपीएम सुशील कुमार तिवारी ,डिप्टी सीपीएम राजेश कुमार,अमनदीप कौर,मैनेजर बीएनपीएल एसके अवस्थी और सीआई प्रियंका श्रीवास्तव आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Check Also
मायावती ने आकाश आनंद के पिता को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाया
पोस्ट को सुनें बसपा सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के पिता आनंद कुमार …