इस्राइली सेना दक्षिणी सीमा से लेबनान में दाखिल हुई है और फिलहाल सीमा पर मौजूद गांवों में छापेमारी अभियान चला रही है। लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हवाई हमलों के बाद अब इस्राइल की सेना ने लेबनान में जमीनी हमला शुरू कर दिया है। इस्राइल की सेना टैंक और पैदल सैनिकों के साथ लेबनान की सीमा में दाखिल हो गई है और छापेमारी अभियान चला रही है। बीते शुक्रवार को ही इस्राइल के हमले में हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्ला की मौत हुई है। साथ ही इस्राइली सेना सीरिया में भी ईरान-हिजबुल्ला समर्थित संगठनों के ठिकानों पर हवाई हमले कर रही है। तो आइए जानते हैं पश्चिम एशिया के हालात पर 10 ताजा अपडेट्स-
1. इस्राइली सेना दक्षिणी सीमा से लेबनान में दाखिल हुई है और फिलहाल सीमा पर मौजूद गांवों में छापेमारी अभियान चला रही है। इस्राइली सेना ने कहा है कि ऑपरेशन नॉर्दर्न एरोज के तहत गाजा के साथ-साथ अन्य जगहों पर भी सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी। इस्राइल की उत्तरी सीमा की सुरक्षा के लिहाज से इस्राइल लेबनान की दक्षिणी सीमा पर कार्रवाई कर रहा है।
2. इस्राइल ने ताजा हवाई हमलों में बेरूत में छह ठिकानों को निशाना बनाया। जिन जगहों को निशाना बनाया गया, उनमें दक्षिण लेबनान में मौजूद एक फलस्तीनी कैंप भी शामिल है।
3. इस्राइल के लेबनान में जमीनी हमले शुरू करने पर हिजबुल्ला के डिप्टी चीफ नईम कासेम ने हसन नसरल्ला की मौत के बाद अपने अपने सार्वजनिक संबोधन में कहा है कि अगर इस्राइल ने जमीन से लेबनान में दाखिल होने का फैसला किया है तो हम भी तैयार हैं। हिजबुल्ला ने लेबनान सीमा के पास इस्राइली सैनिकों को निशाना बनाने की बात भी कही है।
4. दुनिया के कई शीर्ष नेताओं और संयुक्त राष्ट्र ने इस्राइल के लेबनान में जमीनी हमला करने के फैसले की आलोचना की है और युद्धविराम की मांग की है।
5. लेबनान की सरकार ने बयान जारी कर कहा है कि इस्राइल और हिजबुल्ला दुनियाभर से हो रही शांति की अपील को नजरअंदाज कर रहे हैं। इस्राइल, बेरूत में हवाई हमले कर रहा है, जिसमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और लाखों लोग विस्थापित हुए हैं।
6. इस्राइली सेना ने बीती शाम बेरूत में लोगों से अपील की कि वह दक्षिण इलाकों को खाली कर दें। इस्राइली सेना का कहना है कि ये उनके और उनके परिजनों के हित में है क्योंकि वे लोग हिजबुल्ला के आतंकियों के ठिकानों के नजदीक रह रहे हैं।
7. शुक्रवार को बेरूत में इस्राइली हवाई हमले में हसन नसरल्ला की मौत के बाद भी इस्राइल के हमले जारी हैं। इस्राइल ने कहा है कि हसन नसरल्ला की मौत एक अहम जीत है, लेकिन लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है।
8. इस्राइल के रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने कहा है कि वे उत्तरी इस्राइल की रक्षा के लिए लड़ाई में हर उस तरीके का इस्तेमाल करेंगे, जिसकी जरूरत है। इस्राइल की उत्तरी सीमा ही लेबनान से लगती है।
9. इस्राइल ने सीरिया के दमिश्क में भी हवाई हमले किए हैं। ताजा इस्राइली हमलों में दमिश्क में तीन नागरिकों की मौत हो गई है। इस्राइल के ड्रोन्स और फाइटर जेट्स ने सीरिया में गोलन हाइट्स इलाके में भी हमले किए।
10. इस्राइल के लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर हमले से हमास पर से इस्राइल का ध्यान हट गया है, जहां इस्राइली सेना महीनों से कार्रवाई कर रही थी।
11. दक्षिण भारत में इस्राइल की महावाणिज्य दूत ओरली विजमैन ने इस्राइल की लेबनान में कार्रवाई पर कहा कि ‘पिछले कुछ दिनों में इस्राइल ने जो कार्रवाई की है, वो खुद ही सबकुछ बयां करती हैं। इस्राइल को जो करना चाहिए, वो ही इस्राइल कर रहा है। हम इस तरह नहीं रहना चाहते। हर कोई शांति से जीना चाहता है। यही वजह है कि हमने दिखाया है कि अगर हम पर हमला होगा और हमारे लोगों के अस्तित्व पर खतरा आएगा तो हम वो सब कुछ करेंगे, जो हमें करना चाहिए।’
ओरली विजमैन ने कहा कि ‘हमास के हमले के बाद 8 अक्तूबर को हिजबुल्ला ने इस्राइल की उत्तरी सीमा पर हमला किया था। अब एक साल बाद उत्तरी सीमा से विस्थापित हुए लोग अपने घर लौट रहे हैं। हिजबुल्ला संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1701 को लागू नहीं करना चाहता, जिससे उत्तरी इस्राइल में रहने वाले लोग शांतिपूर्वक तरीके से रह सकते हैं। इस्राइल हमेशा से कूटनीतिक रास्ते से मुद्दों को हल करने की कोशिश करता है। हम शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन हमारे दुश्मन ऐसा नहीं चाहते, वे इस्राइल के अस्तित्व को स्वीकार नहीं करते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कूटनीति से रास्ता निकले, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो अपनी सुरक्षा के लिए हम जो भी करना होगा करेंगे।’
12. अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने इस्राइल के रक्षा मंत्री से फोन पर बात की। इस दौरान उन्होंने इस्राइल को आश्वस्त किया कि अगर ईरान ने इस्राइल पर सीधा हमला किया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। अमेरिका इस्राइल के अपनी रक्षा करने के अधिकार का समर्थन करते हैं।
Check Also
BJP को 2244 करोड़…कांग्रेस से ज्यादा डोनेशन तो BRS को मिला
🔊 पोस्ट को सुनें भाजपा को 2023-24 में दानदाताओं से 20,000 रुपये और उससे अधिक …