चंडीगढ़, एक अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा में प्रचार करते हुए सोनीपत जिले के एक गांव में कुछ देर ठहरने के बाद एक ग्रामीण परिवार के साथ खाना खाया।पार्टी द्वारा मंगलवार को साझा किए गए एक मिनट के वीडियो में महिलाएं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए दिख रही हैं, इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा और बजरंग पुनिया भी हैं।कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि गांधी ने बड़वासनी गांव में एक गरीब परिवार के घर का दौरा किया।वीडियो में महिलाएं मिट्टी के चूल्हे पर खाना बनाती दिख रही हैं।राहुल गांधी ने हुड्डा और पुनिया के साथ मिलकर खाना खाया और एक गिलास लस्सी पी।सूत्रों ने बताया कि इस दौरान सोनीपत से कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी मौजूद थे।वहां मौजूद महिलाएं गांधी से विभिन्न मुद्दों पर बात करती दिखीं।वहां मौजूद एक महिला कहती है कि वह आजकल बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है। वह मादक पदार्थ की समस्या का भी जिक्र करती है। इस पर गांधी ने कहा कि यह समस्या पहले पंजाब में हुआ करती थी किंतु पंजाब भी इसकी चंगुल में आ गया है।एक अन्य महिला ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्नातक कर चुके युवाओं के पास नौकरी नहीं है और यही कारण है कि वे सामाजिक बुराइयों का शिकार हो रहे हैं।