भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि ‘मेरे घर के पास बम फेंके गए और गोलियां चलाई गईं। ये साफ है कि राज्य से टीएमसी का सफाया हो रहा है, ऐसे में वे राज्य में डर फैलाना चाहते हैं। इस हमले में स्थानीय पार्षद के बेटे समेत 10-15 जिहादी शामिल हैं।’ भारतीय जनता पार्टी के नेता अर्जुन सिंह के आवास पर शुक्रवार को हमला हुआ। इस हमले के दौरान भाजपा नेता के घर पर देसी बम फेंके गए और कई राउंड फायरिंग हुई। इस हमले में एक सुरक्षाकर्मी के घायल होने की खबर है। अर्जुन सिंह ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वे अपने घर से बाहर निकले, तभी एक छर्रा उनके पैर को छूते हुए निकल गया। इस हमले में भाजपा नेता मामूली रूप से घायल हुए हैं।
‘पुलिस भी हमले में शामिल’
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित घर पर हुए हमले को लेकर भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला। अर्जुन सिंह ने कहा कि ‘मेरे घर पर सुनियोजित तरीके से हमला किया गया। पुलिस भी इसमें शामिल थी। ऐसा हो सकता है कि कुछ पुलिसकर्मी इसमें शामिल न हो क्योंकि पुलिसकर्मियों को पीटा गया था। मेरे घर के पास बम फेंके गए और गोलियां चलाई गईं। ये साफ है कि राज्य से टीएमसी का सफाया हो रहा है, ऐसे में वे राज्य में डर फैलाना चाहते हैं। इस हमले में स्थानीय पार्षद के बेटे समेत 10-15 जिहादी शामिल हैं।’
टीएमसी नेता पर लगाए हमले के आरोप
हमले के बाद सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में अर्जुन सिंह ने लिखा कि ‘आज सुबह आज सुबह जब सभी नवरात्रि की पूजा में व्यस्त थे, तब एनआईए मामलों में आरोपी और स्थानीय टीएमसी पार्षद के बेटे नमित सिंह के संरक्षण में और स्थानीय पुलिस की की निगरानी में कई जिहादियों और गुंडों ने मेरे कार्यालय सह निवास मजदूर भवन पर हमला कर दिया। इस दौरान स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि गुंडे पुलिस के सामने खुलेआम हथियार लहरा रहे थे। इन गुंडों ने करीब 15 बम फेंके, एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग की। बंगाल पुलिस तृणमूल कांग्रेस की कठपुतली बन गई है। शर्मनाक!’
Check Also
“देश का नाम भारत है, इंडिया नहीं” – RSS महासचिव का बड़ा बयान
🔊 पोस्ट को सुनें आरएसएस के राष्ट्रीय महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने कहा है कि भारत …