आप नेता व कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झुग्गीवासियों को मिलने वाले फ्लैटों में घोटाले का आरोप लगाया है। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया है कि जिन फ्लैटों का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था उन्हें ब्लैक में बेचा जा रहा है। भाजपा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
दिल्ली सरकार बताए कितने गरीबों को आवास मिलाः सचदेवा
आप के आरोप पर डीडीए ने कहा- झूठ बोल रही आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली में गरीब झुग्गी निवासियों को झुग्गी के बदले पक्का मकान देने की जो प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत झुग्गियों में रहने वाले गरीब लोगों को झुग्गी के बदले पक्का मकान दिया जाता है, ताकि वह लोग और उनके बच्चे एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें और साथ ही साथ दिल्ली में झुग्गियों की संख्या को काम किया जा सके।आप ने कहा है कि इसी श्रृंखला में अभी कुछ समय पहले ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने खुद कालकाजी में स्थित ऐसे ही फ्लैटों का उद्घाटन किया था, जो कि झुग्गी में रहने वाले व्यक्तियों को झुग्गी के बदले मिलने थे।