लखनऊ। बंथरा इलाके में बुधवार देर रात तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बन्थरा पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी सरोजनी नगर भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।जानकारी के मुताबिक बंथरा के पुराही खेड़ा निवासी सुधीर यादव उम्र 32 वर्ष बंथरा स्थित एयरपोर्ट कैंटीन पी.ए.सी में कैंटीन से एयरपोर्ट खाना एवं नाश्ता ले जाने वाली गाड़ी पर चालक के पद पर कार्यरत था।सुधीर बुधवार देर रात करीब 10 बजे ड्यूटी करके घर वापस जा रहा था, तभी बिजनौर की तरफ से आ रहे मिट्टी खनन में लगे तेज रफ्तार डंपर यूपी 32 यू एन 2679 ने बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार सुधीर यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन घायल को उपचार करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजनी नगर ले गए। जहां चिकित्सकों ने सुधीर को मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक सुधीर के परिवार में पत्नी कंचन के अलावा उसकी दो बेटी प्रज्ञा 4 वर्ष और सृष्टि 1 वर्ष है।
