उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात कारणों महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या की आशंका जता हंगामा काटने लगे सूचना पर पहुंचे क्राइम इंस्पेक्टर व उपनिरीक्षक ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के कस्बा रसूलाबाद के मोहल्ला शास्त्री नगर निवासी मंगलू राजपूत की 35 वर्षीय पत्नी मोनी देवी ने घर के किचन में साड़ी का फंदा लगाकर जान दे दी मौत की खबर मिलते ही मां सरजू देई व भाई दिनेश निवासी रायपुर कोतवाली सफीपुर मौके पर पहुंचकर मोनी देवी की हत्या का आरोप लगा हंगामा काटने लगे मृतका की मां सरजू देई की सूचना पर आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने तत्काल क्राइम इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र मिश्रा व उपनिरीक्षक निजामुद्दीन को मय पुलिस बल के साथ मौके पर भेज कर मायके पक्ष को समझा बुझाकर उचित कार्यवाही का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया तब शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतका के दो पुत्र अजय 16 वर्ष विजय 12 छोटी पुत्री राधा 8 वर्ष है सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।आसीवन थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विधिक कार्रवाही की जायेगी।
