उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र गाव अरेरकला में बाग की रखवाली करने गई महिला का संदिग्ध अवस्था मे पेड़ की डाल में बंधे साड़ी के फंदे से लटकता शव मिला। आसपास अन्य किसानों ने देख परिजनों को सूचना दी ।पति समेत बच्चों ने किसी भी समस्या से इनकार किया पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के गांव अरेरकला निवासी मटरू की पत्नी सुनीता उम्र 32 वर्ष बुधवार दोपहर गांव के बाहर आम के बाग की रखवाली करने गई थी। आसपास बागों में मौजूद किसानों की नजर एक पेड़ की डाल से लटक रहे सुनीता के शव पर पड़ी तो परिजनों को सूचना दी गई। पति मटरू ने बताया कि वह दवा लेने गया था वापस घर आया तो बच्चे अकेले थे वह बाग की ओर जा ही रहा था कि सूचना मिली पत्नी ने फांसी लगा ली है। पति मटरू ने बताया कि शांत स्वभाव की पत्नी सुनीता घर मे बच्चे प्रिंस, अतुल, आशीष व पुत्री को खाना खिलाया फिर बाग चली गई उसने किसी भी समस्या होने का आभास नहीं होने दिया।आसीवन थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मौखिक सूचना मिली है रसूलाबाद चौकी पुलिस कर्मी मौके पर गए है प्रत्येक बिंदु पर जांच की जा रही है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है।
