उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर अंनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया जिसमें मासूम बच्चों सहित आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है। बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के कस्बा मऊ निवासी बृजेश की पत्नी रितु अपनी 13 वर्षीय पुत्री ऋतिका, 8 वर्षीय पुत्री कृष्वी, 5 वर्षीय पुत्री काव्या, के साथ अपने मायके कस्बा हैदराबाद के मोहल्ला गांधी नगर निवासी पिता मेवालाल के यहां आई हुई थी वहीं जनपद लखनऊ के थाना सरोजनी नगर निवासी प्रेम शंकर कनौजिया का 15 वर्षीय पुत्र कृष्णा, 7 वर्षीय पुत्र कार्तिक, व 4 वर्षीय पुत्री लाडो के साथ अपनी रिश्तेदारी में आसीवन थाना क्षेत्र के गांव बारी थाना जा रही थी तभी मियागंज चौराहा से कस्बा मियागंज के मोहल्ला भूपति खेड़ा निवासी ई-रिक्शा चालक चालक राजनारायण 45 वर्ष पुत्र मुल्हे के ई-रिक्शा से बारी थाना के लिए बैठकर जा रहे थे तभी लखनऊ बांगरमऊ मार्ग पर गांव बरौंकी मोड़ के समीप अज्ञात बाइक सवार को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा अंनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मियागंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां पर उपचार चल रहा है।
