उन्नाव। आसीवन थाना क्षेत्र के ईद उल अजहा के त्योहार को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने की मंशा से आसीवन थाना परिसर में पीस कमेटी आयोजन बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रेमचंद्र ने कहा कि कुर्बानी खुले में न हो सफाई का ध्यान रक्खा जाए नमाज में कतारें सड़क जाम न करें। थाना परिसर में आयोजित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों की बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बड़े पशु की कुर्बानी की सूचना थाना पुलिस को जरूर दें। छोटे पशुओं की कुर्बानी भी बंद व सुरक्षित स्थानों पर कराए ।खुले में पाया गया तो उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। उन्होंने नमाज के दौरान जाम से बचने के लिए कहा कि ईद गाह से लेकर दरगाहों व मस्जिदों में होने वाली नमाज की कतारों से मार्ग को अवरुद्ध न होने दें। कुर्बानी के इस त्योहार को खुशहाल बनाए। क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ अरविंद चौरसिया ने कहा कि त्योहार खुशियां लेकर आते है अराजक तत्वों से होशियार रहे । इस अवसर पर थानाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह, अपराध निरीक्षक सुरेश चंद्र मिश्रा, चेयरमैन रसूलाबाद नईम गज़ाला अंसारी, चेयरमैन हैदराबाद डॉक्टर बृज किशोर वर्मा (बाबू जी) चेयरमैन रसूलाबाद प्रतिनिधि नईमुद्दीन अंसारी, हाफिज मोहम्मद अब्बास चेयरमैन कुरसठ मुन्ना खान, प्रधान प्रतिनिधि मोहम्मद वैश अंसारी, प्रधान दयाराम, सरवन कनौजिया, वेद जायसवाल, सरोज सैनी, बेचेलाल, शहर काजी हाफिज जुबैर खान, शीबू अहमद, ज़िया उल हक अंसारी बैरागी यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
