उन्नाव। गदनखेड़ा स्थित कान्हा गोशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डीएम अव्यवस्थाओं को देखकर नाराज हो गए। डीएम ने ईओ और जेई का जून का वेतन रोकने के आदेश दिए। साथ ही जेई के वेतन से 25 हजार की कटौती करके व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के लिए कहा।डीएम गौरांग राठी शुक्रवार सुबह नौ बजे अचानक कान्हा गोशाला पहुंचे। पशुओं को दिए कम मात्रा में सिर्फ सूखा भूसा दिया जा रहा था। चोकर और हरा चारा गोशाला में नहीं मिला। सफाई व्यवस्था भी बेहद खराब थी। इस पर डीएम ने जिम्मेदारों को फटकार लगाई।डीएम ने अधिशाषी अधिकारी (ईओ) और अवर अभियंता (जेई) का जून माह का वेतन रोकने के आदेश दिए। अवर अभियंता को सख्त हिदायत देते हुए 25 हजार की कटौती वेतन से करने और एक सप्ताह के अंदर गोशाला में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के आदेश दिए। डीएम ने कहा कि मवेशियों को चोकर और हरा चारा दिया जाए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गोशाला का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
