अंबेडकरनगर। विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर शुक्रवार को जिला अस्पताल व राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। पंख एक उड़ान, परम फाउंडेशन, युवान फाउंडेशन, गाजी फाउंडेशन व अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 52 लोगों ने संबंधित शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। इस दौरान लोगों से रक्तदान कर किसी कीजान बचाने की अपील की गई।परम फाउंडेशन, पंख एक उड़ान व अमर उजाला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला अस्पताल में आयोजित शिविर का शुभारंभ सीएमओ डॉ. राजकुमार ने किया। कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने युवाओं से अपील की कि खुद रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस दौरान डिप्टी सीएमओ डॉ. आशुतोष सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. एएम त्रिपाठी, जिला अस्पताल के प्रबंधक डॉ. हर्षित, शशांक शेखर सिंह, वीरेंद्र प्रताप सिंह, हरीश आदि मौजूद रहे।उधर, राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में रक्तदान शिविर का शुभारंभ ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मनोज कुमार गुप्ता ने किया। कहा कि रक्तदान करने से शरीर को कोई नुकसान नहीं होता है। इससे शरीर पूरी तरह से स्वस्थ रहता है। तीन-तीन माह के अंतर पर रक्तदान किया जा सकता है। इस दौरान दीपक नाग, लालजी आदि मौजूद रहे।परम फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरेंद्र पांडेय ने कहा कि रक्तदान करने से जो आत्मसंतुष्टि मिलती है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। कहा कि संस्था समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करती है। पंख एक उड़ान के अध्यक्ष अंशू बग्गा ने कहा कि वे अब तक 55 बार रक्तदान कर चुके हैं। उनकी संस्था वैसे तो समय-समय पर शिविर के माध्यम से रक्तदान करती ही है, इसके अलावा यदि इमरजेंसी में जरूरत पड़ती है तो संस्था के सदस्य खून उपलब्ध कराते हैं।राजकीय मेडिकल कॉलेज में रक्तदान करने वाले युवान फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने कहा कि अब तक 28 बार वे रक्तदान कर चुके हैं। रक्तदान करने से शरीर को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है। युवाओं को चाहिए खुद रक्तदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। गाजी फाउंडेशन के अध्यक्ष मुराद अली ने कहा कि रक्तदान महादान है। सभी को बढ़-चढ़कर रक्तदान करना चाहिए। कहा कि अब तक वे 20 बार रक्तदान कर चुके हैं
इन रक्तदानियों ने पेश की मिसाल
जिला अस्पताल में उत्तम जायसवाल, मोहम्मद हामिद, मोहम्मद आसिफ, हिमांशु, अहमद अब्बास, एजाज अहमद, अभिषेक कुमार, निन्कूराम, अली अब्बास, मंगेश, द्विजेश तिवारी, अमरजीत सोनी, इंद्रजीत मौर्या, सुनील कुमार, संजीव गुप्ता ने रक्तदान किया। इसी प्रकार राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर में प्रवीण कुमार गुप्ता, विकास कुमार, जवाहरलाल, मुराद अली, ध्रुवचंद्र तिवारी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद शहबान, प्रतिमा भारती, संतोष, प्रीतम सिंह, संजल लाल सोनी, डॉ. जयदीप, अजीत कुमार भारती, संदीप कुमार कुशवाहा, अमित कुमार बृजेश वर्मा, शुभम, आलोक कुमार, जतिन प्रसाद, दिव्यांश वर्मा, यशवंत सिंह, सोनू शर्मा, प्रियांशु, सुनील, दुर्गेश, ऋषभ कुमार राव, मुकेश कुमार, केशव पाल, विजय श्रीवास्तव, सत्यम, अजीत सेन, अंबर और अजरा ने रक्तदान किया।
