लखनऊ। गोसाईगंज की मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार जैन ने बृहस्पतिवार को बहरौली गांव में संचालित हो रही अस्थाई गौआश्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह मौजूद रहीं। इस दौरान कुल 224 गोवंश संरक्षित पाए गए। पशु आश्रम स्थल पर पर्याप्त मात्रा में भूसा और पशु आहार पाया गया। और गोवंशों को पीने के लिए पानी की उचित व्यवस्था भी पाई गई। सीडीओ ने खंड विकास अधिकारी प्रियंका सिंह को निर्देशित करते हुए कहा कि गर्भधात्री गायों व दुधारू गायो व उनके बच्चों को पृथक शेड में संरक्षित किया जाए। तथा उनके स्वास्थ्य निरीक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अतिरिक्त खंड विकास अधिकारी को यह भी निर्देश दिए गए कि केंद्र पर वृक्षारोपण का कार्य कराया जाए और प्रतिदिन केंद्र के अभिलेख उदयातन होते रहें। और साफ सफाई की व्यवस्था नियमित रूप से की जाए। इस दौरान सीडीओ ने जल जीवन मिशन द्वारा हर घर नल योजना के तहत हर घर नल योजना द्वारा लगाई गई टोटियों में पानी आ रहा है या नहीं। और साथ ही गांव की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का भी निरीक्षण किया। और मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत में जॉब कार्ड धारकों को रोजगार उपलब्ध होता रहें इसका भी विशेष ध्यान दिए जाने का भी आदेश दिया।
Check Also
विधानसभा घेराव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव ने ली चुटकी
🔊 पोस्ट को सुनें बंटी नजर आ रही कांग्रेस और सपा-केशव लखनऊ । यूपी कांग्रेस …