जनपद मैनपुरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है आपरेशन चक्रव्यूह और आपरेशन शिकंजा के तहत शासन के निर्देशानुसार अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही के तहत 52 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें पिछले चौबीस घंटे से विभिन्न मैनपुरी के थानों के अपराधियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है जिससे आगामी निकाय चुनाव को शांति पूर्वक कराया जाए ।इन अपराधियों में वारंटी, वांछित और NBW के अपराधी हैं। सुरक्षा की दृष्टि और अपराध को रोकने के लिए ये कार्यवाही काफी अहम मानी जा रही है।
