बार एसोसिएशन की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए वोटिंग चल रही है। शुरुआती दौर में धीमी गति से मतदान शुरू हुआ, लेकिन धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है।कानपुर में बार एसोसिएशन की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव के लिए डीएवी डिग्री कॉलेज में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच मतदान सुबह नौ बजे से शुरू हो गया। 99 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 6516 मतदाता करेंगे। 15 बूथों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा।एल्डर्स कमेटी ने सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सभी प्रत्याशियों को बैलेट बॉक्स दिखाकर मतदान प्रक्रिया शुरू कराई। पहले प्रत्याशियों के मतदान करने की व्यवस्था की गई थी। इसके बाद आम मतदाता को मतदान करना है। मतदान के लिए लगभग 600 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
कुछ प्रत्याशी व उनके समर्थक सुबह 7:00 बजे से ही कचहरी पहुंचने लगे थे। कचहरी से लेकर मतदान स्थल और उसके आसपास के रास्तों को बैनर, होर्डिंग, पोस्टर से पूरी तरह से पाट दिया गया है। कुछ वरिष्ठ मतदाता मतदान स्थल पर पहुंचे, तो प्रत्याशियों ने पैर छूकर अपने पक्ष में मतदान की अपील की।
मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है असर
शुरुआती दौर में धीमी गति से मतदान शुरू हो गया है। दोपहर लगभग 12:00 के बाद मतदान गति पकड़ेगा। इस बार मतदान स्थल पर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिससे कई अधिवक्ताओं में आक्रोश भी है। इसका असर भी मतदान प्रतिशत पर पड़ सकता है।
अध्यक्ष-महामंत्री पद पर आठ-आठ प्रत्याशी
अध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार शुक्ला, इंदीवर बाजपेई, सुरेंद्र कुमार कुशवाहा, संदीप सिंह, सर्वेश कुशवाहा, प्राणनाथ मिश्रा, रामेंद्र सिंह कटियार व बृजकिशोर शुक्ला और महामंत्री पद पर अमित सिंह, बिनय कुमार मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, श्रीकांत मिश्रा, रामजी दुबे, प्रशांत कुमार बाजपेई, हेमेंद्र कुमार श्रीवास्तव और चंद्रशेखर तिवारी भाग्य आजमा रहे हैं।
