राजधानी दिल्ली में ग्रेप के प्रतिबंध लागू होने के बावजूद वायु प्रदूषण पर लगाम नहीं लग रही है। एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया और दिल्ली से सटा बहादुरगढ़ रविवार को देश में सबसे अधिक प्रदूषित रहा। इसके बाद दिल्ली दूसरे स्थान पर रही। रविवार को अचानक राष्ट्रीय राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 1282 दर्ज किया गया।
रविवार रहा सीजन में अब तक सबसे अधिक प्रदूषित दिन
देश में सबसे अधिक प्रदूषित रहा बहादुरगढ़, दिल्ली दूसरे स्थान पर
गाजियाबाद व ग्रेटर नोएडा में भी 362 पहुंचा एयर क्वालिटी इंडेक्स
कोहरे के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई फ्लाइटें हुईं लेट
राजधानी दिल्ली गैस चैंबर बन चुकी है। रविवार रात आठ बजे जब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दिल्ली का एक्यूआई 441 दर्शा रहा था, ठीक उसी समय स्विस कंपनी आइक्यूएयर के एप में यह आंकड़ा एक ऐसे खतरनाक स्तर को छू रहा था जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। यह 1,121 के स्तर को छू रहा था जो रात 9:30 बजे 1,282 तक पहुंच गया।एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो एप में इसी समय हरियाणा के बहादुरगढ़ में एक्यूआई 707, गुरुग्राम में 829, गाजियाबाद में 651 और नोएडा में 418 दर्ज किया गया। जबकि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इन शहरों में हवा की गुणवत्ता के जो आंकड़े दर्शा रहा था, वह इससे कहीं से मेल नहीं खा रहे थे। वहीं, आज सुबह दिल्ली का औसत एक्यूआई 481 दर्ज किया गया है। इसके अलावा दिल्ली के आनंद विहार में एक्यूआई 624 दर्ज किया गया।
पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर हुई बर्फबारी
एक्यूआई स्तर के यह अलग-अलग पैमाने देश में वायु की गुणवत्ता मापने के यंत्रों पर सवाल भी उत्पन्न करते हैं। दिल्ली की बात करें तो आइक्यूएयर में शाम पांच बजे एक्यूआई पांच सौ था जो रात आठ बजे 1,121 पहुंच गया। इसकी एक बड़ी वजह हवा का एकदम से शांत होना माना जा रहा है। आइएमडी के मौसम विज्ञानी आरके जेनामणि के अनुसार पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ के असर से बर्फबारी और बारिश हुई है।
इस वजह से उत्तर पश्चिमी हवा के साथ नमी और ठंडक भी आ रही है। ऐसे में कोहरे का स्तर बढ़ रहा है। रात को भी मध्यम से घना कोहरा देखने को मिल सकता है। सुबह भी घना कोहरा हो सकता है। कोहरा बढ़ने और हवा मंद होने पर प्रदूषण का स्तर भी बढ़ जाता है।
रविवार को इन इलाकों में रहा सबसे अधिक एक्यूआई
स्थान AQI सीबीसीबी AQI आइक्यूएयर
दिल्ली 441 1,282
गाजियाबाद
362 651
फरीदाबाद 275 263
गुरुग्राम 310 829
नोएडा 316 418
बहादुरगढ़ 482 707
एनसीआर में आइक्यूएयर ने एक्यूआई भले ही खतरनाक दर्शाया, लेकिन अन्य शहरों में वह ऐसी स्थिति नहीं बताता है। यही वजह है कि इस पर संदेह करने का कोई कारण भी नहीं दिखता। रात 9:30 बजे इस एप पर कानपुर में एक्यूआई 156, हरिद्वार में 153 दर्ज किया गया। यही नहीं, फरीदाबाद में एक्यूआई 263, सोनीपत में 211 रहा।