अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) फिल्मी करियर के अलावा निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर स्वरा और उनके पति फहज अहमद की एक लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है जिनमें ये दोनों मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ नजर आ रहे हैं। इसको लेकर अब एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
ट्रोल हुईं अभिनेत्री स्वरा भास्कर
मौलाना से मिलना एक्ट्रेस को पड़ा भारी
इस वजह से ट्रोर्ल्स के निशाने पर स्वरा
हिंदी सिनेमा की उन अदाकाराओं के बारे में जिक्र किया जाए जो अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं तो उसमें स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) का नाम जरूर शामिल होगा। अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अक्सर निजी जिंदगी को लेकर रांझणा अभिनेत्री का नाम लाइमलाइट में बना रहता है। इतना ही नहीं कई बार उनको भारी ट्रोलिंग भी झेलनी पड़ती है। फिलहाल कुछ ऐसा ही होता नजर आ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर स्वरा भास्कर और उनके पति फहज अहमद की एक तस्वीर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के प्रवक्ता मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ वायरल हो रही है, जिसके चलते इन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
स्वरा भास्कर जमकर हुईं ट्रोल
आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर चर्चा का विषय बनने वालीं स्वरा भास्कर मौजूदा समय में मौलाना से मिलने की वजह से नेटिजंस के निशाने पर हैं। दरअसल एक दिन पहले उनते पति और राजनेता फहज अहमद ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर मौलाना सज्जाद नोमानी के साथ खास मुलाकात की लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया। ये वहीं मौलाना हैं, जिन्होंने अतीत में महिलाओं की शिक्षा को लेकर सवाल उठाए थे।
