सूत्र : हम आपको बतादे शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट वही प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना मंडावर के द्वारिका पुरी में शराबी पति विजेंद्र ने अपनी पत्नी नीलम को फरसे से काटकर मौत के घाट उतर दिया गांव वालों का कहना है कि बिजेंदर रोज शराब पीने का आदी था रात पत्नी ने शराब पीकर आने पर काफी आपत्ति जताई थी जिसके फल स्वरूप पति विजेंद्र ने पास में रखें फरसे से पत्नी नीलम पर कई बार वार किया जिसमें नीलम की गर्दन और हाथ आदि पर धार धार चोटों के निशान भी हैं वहीँ मौके पर मंडावर पुलिस पहुंची और मृतक नीलम का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा शराबी पति मौके से हुआ फरार पुलिस पति की तलाश में जुटी है
