दिल्ली समेत एनसीार में वायु गुणवत्ता में गिरावट जारी रहने की वजह से धुंध की एक परत छाई हुई है। दिल्ली के इंडिया गेट, आनंद विहार और कर्तव्य पथ पर धुंध की परत नजर आई। दिल्ली समेत एनसीआर में अभी आने वाले दिनों में प्रदूषण से राहत नहीं मिलने के संकेत हैं। सोमवार सुबहर दिल्ली के कई इलाकों में धुंध की एक परत दिखी। सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 333 दर्ज हुआ है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एक्यूआई) रविवार को बहुत खराब श्रेणी में दर्ज रहा। वायु प्रदूषण को लेकर चिंताओं के बीच गुरुग्राम, नोएडा और फरीदाबाद के स्कूलों में आज भी छुट्टी है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगभग एक महीने से खतरनाक बना हुआ है। बीती 30 अक्टूबर को पहली बार एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज हुआ था।
दिल्ली को मिली थोड़ी राहत
राजधानी में हवा की दिशा व गति बदलने से रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी से निकलकर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया। इससे लोगों को प्रदूषण से मामूली राहत मिली। हालांकि, अब भी लोगों को सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन महसूस हो रही है। गुनगुनी धूप निकलने से धूल और स्मॉग की मोटी परत टूट गई। इस दौरान एक्यूआई 318 दर्ज किया गया। इसमें शनिवार की तुलना में 94 सूचकांक की गिरावट रही। 22 दिन के बाद पहली बार एक्यूआई इतने नीचे आया। इससे पहले 2 नवंबर को एक्यूआई 316 दर्ज किया गया था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, तीन दिनों तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। रात के समय कुहासा रहेगा। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में परिवहन से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 18.155 व कूड़ा जलने से हिस्सेदारी 1.651 फीसदी रही। वहीं दूसरी तरफ पानी भी प्रदूषित है।
Check Also
घर-घर जाकर ‘महिला सम्मान योजना’ और ‘संजीवनी योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP
🔊 पोस्ट को सुनें आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली की महिलाओं और …