बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए उस पर पूंजीपतियों के हितों को बढ़ावा देते हुए डॉ. भीमराव अंबेडकर और उनके अनुयायियों का अपमान करने का आरोप लगाया। एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में, मायावती ने पूंजीपतियों और बड़े व्यवसायों के वित्तीय समर्थन पर भरोसा करने और अमीर समर्थक और गरीब विरोधी और किसान विरोधी रुख अपनाने के लिए राजनीतिक दलों की आलोचना की।मायावती ने एक्स पर लिखा कि आज पूरे देश में बीएसपी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर के उन सभी अनुयाइयों का अति-आभार, शुक्रिया व धन्यवाद जिन्होंने अमित शाह द्वारा किए गए बाबा साहेब के अनादर के विरुद्ध सभी जिला मुख्यालयों पर शान्तिपूर्ण सफल धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी वापस नहीं लेने व पश्चाताप नहीं करने पर बीएसपी के आह्वान पर आयोजित ऐसे प्रदर्शन आदि समस्या का स्थाई हल नहीं, बल्कि इसके लिए बहुजनों को सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके शासक वर्ग बनकर ही अपना उद्धार स्वंय करने योग्य बनना होगा तभी मुक्ति व सम्मान संभव।बसपा प्रमुख ने कहा कि इससे कांग्रेस के दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश होता है कि वह पूंजीपतियों का विरोध करके संसद अवरोध करती है किन्तु उन्हीं धन्नासेठों से धन लेकर पार्टी चलाती है और सरकार बनने पर उन्हें लाभ पहुँचाने का कार्य करती है, जो इनकी राज्य सरकारों के कार्यकलापों से स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, भारतरत्न परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के मामले में उनका व उनके अनुयाइयों की उपेक्षा व तिरस्कार करती है, लेकिन उनके वोट के स्वार्थ की खातिर किस्म-किस्म की छलावापूर्ण राजनीति भी करती है, जिससे लोगों को हमेशा ही सावधान रहने की जरूरत है।
Check Also
कानपुर बना उद्योगों का इंजन
🔊 पोस्ट को सुनें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानपुर नोड …