Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / सुल्तानपुर / डीएम ने पालिका अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ

डीएम ने पालिका अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई पद व गोपनीयता की शपथ


कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने ऐतिहासिक जीत के लिए मतदाताओं का जताया आभार

सुलतानपुर- जिला अधिकारी जसजीत कौर ने शहर के पंडीत रामनरेश त्रिपाठी सभागार में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसी क्रम में 25 वार्डो के नवनिर्वाचित सभासदों ने भी कर्तव्य परायणता की शपथ ली।प्राविधिक शिक्षाए उपभोक्ता संरक्षण व बाट माप विभाग के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने अपने संबोधन में नवनिर्वाचित चेयरमैन प्रवीन कुमार अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि सबसे पहले मैं सुल्तानपुर के मतदाताओं का बहुत आभार व्यक्त करूंगा। जिन्होंने प्रवीन अग्रवाल को भारी मतों से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होने कहा प्रवीन सबका साथ . सबका विकास के मंत्र व सरकार के एजेंडे का पालन करते हुए सुलतानपुर नगर पालिका को स्मार्ट और माडल नगर पालिका के रूप में विकसित करेंगे। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से वार्ता के दौरान समूचे विपक्ष पर करारा हमला बोला।कार्यक्रम स्थल पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होने के विपक्ष के फैसले की निंदा की।उन्होंने कहा कि सदन में सत्ता पक्ष ही नहीं विपक्ष भी बैठता है। संसद संवैधानिक व्यवस्था है। इस पर राजनीति करना अच्छा नहीं है।पिछड़े वर्ग के आरक्षण में विसंगति के मुद्दे पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के लिखे पत्र पर उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से उनकी बात हुई है। जिस पर मुख्यमंत्री जल्द ही फैसला लेंगे। उन्होंने कहा नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन के भ्रष्टाचार के मामले में हम जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलेंगे। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। तीसरी बार निर्वाचित चैयरमैन प्रवीन अग्रवाल ने ऐतिहासिक जीत के लिए सभी मतदाताओं का आभार जताते हुए विकास कार्य शुरू करने की बात कही। उन्होंने कहा सुलतानपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने और चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ूगा। शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल का जिलाधिकारी जसजीत कौर व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने स्वागत किया। भाजपा जिलाध्यक्ष डाॅ आरण्ए वर्मा व अपना दल जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल का अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन ने स्वागत अभिनंदन किया। मंच से प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने सुल्तानपुर विधायक विनोद सिंहए जयसिंहपुर विधायक राज बाबू उपाध्यायए कादीपुर विधायक राजेश गौतमए लंभुआ विधायक सीताराम वर्माए जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंहए सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार का नाम लेते हुए स्वागत किया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि ने अमर शहीद राम प्रसाद विस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
प्रमुख सभासदों में अखिलेश मिश्राए रमेश सिंह टिन्नूए अरुण तिवारीए रेनू सिंहए गिरीश मिश्राए विजय जायसवालए योगेश मिश्रए दिनेश चौरसियाए अंतिमा गुप्ताए पूर्णिमा कुमारीए दीप सिंहए प्रवीण मिश्रए मोऽ जाहिदए मो आरिफए अरविन्द यादवए संजय कप्तानए उमादेवी प्रजापतिए मीना जायसवाल आदि मौजूद रही..

About United Times News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us