सुल्तानपुर-बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाजार सुल्तानपुर रोड पर स्थित उपासना सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण सेंटर के सामने स्टॉल लगाकर जेष्ठ माह के चतुर्थ मंगलवार के शुभ अवसर पर प्रभु श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर हनुमान भक्तों द्वारा आने-जाने वाले हजारों प्यासे राहगीरों को शरबत वितरण किया गया | शरबत वितरण का आयोजन गोमती मित्र मंडल समिति बल्दीराय के राजू वर्मा पूर्व प्रधान कस्बामाफियात व पत्रकार बब्बन वर्मा के द्वारा किया गया | शरबत वितरण का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य व गोमती मंडल समिति बल्दीराय तहसील के प्रबंधक बद्रीनाथ यादव एवं केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष महेश जायसवाल,प्रधान नरसडा पवन अग्रहरि, बजरंग दल के ननकऊ साहू,रामवृक्ष वर्मा, शिक्षक राजदेव यादव, पवन रावत आदि के द्वारा बजरंगबली की सामूहिक पूजा पाठ कर शरबत वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | शरबत वितरण में सराहनीय भूमिका निभाई रामकरन विश्वकर्मा,हिमांशु वर्मा, अंशुल,पंकज सुनील अमन वर्मा रिंकू महेश सचिन,लवकुश अग्रहरि, राजीव वर्मा,अभय राज, अनुराग,कुलदीप, बृजनाथ यादव,रंजीत, रामशुभावन,राम बरन बर्मा,सत्य प्रकाश बर्मा पत्रकार सरवर हुसैन आदि लोग मौजूद रहकर आने जाने वाले वाहनों को रोक-रोक कर शरबत का वितरण किया| साथ ही जय बजरंगबली जय हनुमान के जय कारें भी लगाते रहे।
