IPS विपिन ताडा ने गोकशी की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए खिवाई चौकी प्रभारी समेत पूरी चौकी को निलंबित कर दिया है। मंगलवार को गोकशी की घटना और हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। चौकी प्रभारी रामवीर सिंह दो हेड कांस्टेबल समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
जांच में मामला सही मिलने पर एसएसपी ने पूरी चौकी को निलंबित किया
गोकशी की लगातार घटनाएं होने व उस पर कार्रवाई के बजाय लीपापोती करना खिवाई चौकी प्रभारी को भारी पड़ा। मंगलवार को गोकशी की घटना व हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी डा. विपिन ताडा ने गंभीर रुख अपनाया।
उन्होंने पूरी खिवाई चौकी चौकी को लापरवाही का दोषी माना। एसएसपी ने चौकी प्रभारी रामवीर सिंह, दो हैड कांस्टेबल समेत छह लोगों को निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय जांच का भी आदेश दिया।
एसएसपी की कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। अभी खिवाई चौकी पर किसी की तैनाती नहीं की गई है। खिवाई चौकी क्षेत्र के गांव खिवाई-खेडी जंगल स्थित किशोर भट्ठे पर मंगलवार सुबह चार गोवंश के अवशेष मिले थे। किसान की शिकायत पर गांव के लोग एकत्र हो गए।
गोवंश के अवशेष मिलने पर हुआ था हंगामा
बजरंग दल के जिलाध्यक्ष अनुज बजरंगी व अभिषेक कुमार भी कार्यकर्ताओं संग यहां पहुंच गए। उन्होंने हंगामा किया। गोवंश के अवशेष ट्रैक्टर पर रखकर मेरठ-बड़ौत मार्ग पर जाम लगाने का प्रयास किया। किसी तरह सीओ संजय जायसवाल ने उन्हें समझाया।
एसपी देहात राकेश मिश्रा ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान बजरंग दल नेता अनुज बजरंगी ने आरोप लगाया कि डेढ़ माह पहले भी इसी स्थान पर गोवंश के अवशेष मिले थे। खेत मालिक अशोक कुमार ने शिकायत की थी। पुलिस ने अवशेष जमीन में दबवा दिए, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उन्होंने खिवाई चौकी प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों पर गोकशी कराने का आरोप लगाया। एसपी देहात ने पूरे मामले की जानकारी एसएसपी को दी। एसएसपी ने चौकी प्रभारी रामवीर सिंह, मुख्य आरक्षी अशोक कुमार, नीरज सिंह, आरक्षी भूपेन्द्र यादव, अमित पंवार व विवेक को निलंबित कर दिया।
गोकशी में पहले भी पूरी हर्रा चौकी हुई थी निलंबित
सरूरपुर क्षेत्र गोकशी का बड़ा केन्द्र बना हुआ है। यहां गोकशी की घटनाओं का अविरल क्रम जारी चलता है। थानाक्षेत्र के दर्जनों गांवों में बेखौफ गोकशी होती है। यहां गोवंश के अवशेष मिलते रहते हैं। अक्सर पुलिस पर आरोप लगते रहे है कि उनकी शह पर ही गोकशी होती है। दो साल पहले गोकशी के आरोप में ही एसएसपी ने पूरी हर्रा चौकी को निलंबित कर दिया था। अब एसएसपी डा. विपिन ताडा ने खिवाई चौकी को निलंबित किया है।
