Breaking News
Home / खेल / कंगारुओं का खास तोहफा हमेशा याद रखेंगे ‘अन्ना’

कंगारुओं का खास तोहफा हमेशा याद रखेंगे ‘अन्ना’


R Ashwin बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखने को मिला कि जब आखिरी बार अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में एंट्री की तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और नाथन लियोन ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई द्वारा साइन की हुई जर्सी थमाई। इन दोनों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अश्विन की वीडियो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
R Ashwin ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
R Ashwin जब आखिरी बार ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो पैट कमिंस-नाथन ने दिया खास तोहफा
R Ashwin का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 38 साल की उम्र में 18 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया। अश्विन ने ये फैसला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए गाबा टेस्ट के बाद लिया। अश्विन के रिटायरमेंट की खबर जानकर हर किसी की आंखें नम हो गई।
वहीं, रिटायरमेंट के बाद जब अश्विन आखिरी बार ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उस दौरान भी खिलाड़ी और स्पोर्ट स्टाफ भावुक नजर आए। उनका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह ड्रेसिंग रूम में अश्विन ने एक इमोशन स्पीच दी। इसके अलावा जब वह ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस और नाथन लियोन ने उन्हें एक खास तोहफा दिया, जिसे ‘अन्ना’ हमेशा याद रखेंगे।
R Ashwin का आखिरी बार भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में एंट्री करने का वीडियो वायरल
दरअसल, बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखने को मिला कि जब आखिरी बार अश्विन ने ड्रेसिंग रूम में एंट्री की तो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और नाथन लियोन ने उन्हें ऑस्ट्रेलियाई द्वारा साइन की हुई जर्सी थमाई। इन दोनों ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। अश्विन की वीडियो पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं।वीडियो में अश्विन कहते हुए नजर आए कि मुझे नहीं पता कि क्यों बोलूं। टीम हडल में बोलना आसान होता है। मेरे लिए यह वाकई एक भावुक पल है। ऐसा फील हो रहा है जैसे मैंने अभी पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया है। मैंने काफी लोगों का ट्रांजीशन देखा है। द्रविड़ पाजी और सचिन पाजी ने छोड़ा। सबका टाइम आता है। यह मेरा समय है। मैंने यहां पूरा लुत्फ उठाया है। मैंने कुछ बेहतरीन रिश्ते बनाए हैं। खासकर 4-5 सालों में। मैं अपने साथियों को पीछे छोड़ रहा हूं।अश्विन अब इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, वह आईपीएल में अभी खेलना जारी रखेंगे। सीएसके ने अश्विन को IPL 2025 के लिए 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। 7 साल बाद अश्विन की सीएसके में वापसी हुई है। उन्होंने आईपीएल में 2009 में सीएसके की तरफ से खेलते हुए डेब्यू किया था। अश्विन ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स , आरसीबी और लखनऊ सुपर जायंट्स की तरफ से खेला है।
ऐसा रहा अश्विन का क्रिकेट करियर
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 106 मैचों में 537 विकेट हासिल किए। उनके नाम 37 बार फाइव विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड हैं और 8 बार उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए। अश्विन ने वनडे में 156 विकेट हासिल किए। टी20 में उन्होंने 72 विकेट लिए। सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड के मामले में अश्विन ने मुरलीधरन के बराबर की है। उन्होंने 11 अवॉर्ड जीते हैं। अश्विन का बतौर स्पिनर का बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट- 50.7 (200+विकेट) का रहा। वहीं, बतौर बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 3503 रन बनाए और उन्होंने कुल 6 टेस्ट शतक लगाए।

About United Times News

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हुए ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ का बड़ा झटका, वनडे से लिया संन्यास

🔊 पोस्ट को सुनें स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 169 वनडे खेले और 5727 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow
× Join With Us