भोजपुरी सिनेमा आज के समय में देश और दुनिया का जाना.पहचाना नाम बन चुका है। वहीँ फुलवा की कहानी समाज की एक ऐसी ही लड़की की है जो अपने दृढ़ संकल्प और आत्म बल से सबों के लिए आदर्श का प्रतिमान स्थापित करती है। अब भोजपुरी सिनेमा की पहचान सिर्फ यूपी और बिहार तक ही नहीं बल्कि कई विदेशियों को भी अब भोजपुरी गाने सुनते देखा गया है। साथ ही रितेश पांडे रवि किशन मनोज तिवारी आम्रपाली दुबे मोनालिसा आदि इस सिनेमा के जाने पहचाने नाम हैं। इसके साथ ही भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रियता को देखते हुए अब मेकर्स भी खूब नई फिल्में लेकर आ रहे हैं। आपको बतादे हाल ही में रितेश पांडे की आने वाली फिल्म फुलवा का ट्रेलर जारी कर दिया गया है चलिए जानते हैं कि उसमें क्या है… फुलवा का ट्रेलर एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित है जो कि पढ़ना चाहती है और शिक्षा के लिए घर.घर में नई रोशनी लाना चाहती है। माता.पिता उसकी शादी ऐसे घर में कर देते हैं जहां उसका पति अपनी पत्नी की पढ़ाई में उसका साथ देता है और उसके कलेक्टर बनने के सपने को अपना सपना मान बैठता है। इसी बीच उसकी जिंदगी में बहुत बदलाव होते हैं और आखिरकार फुलवा कलेक्टर बन जाती है। अब स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में रितेश पांडेय प्रवेश लाल यादव प्रीति शुक्ला किरण यादव माया यादव दीपक सिन्हा प्रेम दुबे आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म के निर्देशक अनिल नैनन हैं। एम जे फिल्म्स एंड स्टूडियो प्रेजेंट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में मधुकर आनंद और सी.बी. दिनेश ने अपना म्यूजिक दिया है। इसके साथ बतादें फुलवा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रीति शुक्ला लखनऊ की है उन्होंने अपनी मेहनत से इस मुक़ाम को हासिल किया है साथ ही प्रीति शुक्ला ने लखनऊ में रहकर भोजपुरी एवं हिंदी एल्बम भी किये जिनमें एक एल्बम भईया के साली बड़ा नखरा वाली में बतौर काम किया था जिसमे गायक विमल आनंद के साथ उन्होंने लखनऊ में शूटिंग की थी इस एल्बम को वेव म्यूजिक के बैनर तले रिलीज़ कराया गया था
