न्यूनतम आय गारंटी योजना पर मायावती ने कहा ये राजनीतिक स्वार्थ का फैसला है जनता को जल्द नहीं मिलेगी राहत उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने राजस्थान सरकार द्वारा न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा को राजनीतिक स्वार्थ के तहत लिया गया फैसला करार दिया है।मायावती ने कहा कि इससे राज्य की जनता को तुरंत राहत मिलना मुश्किल है। न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा पर पूर्व सीएम मायावती ने राजस्थान सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा आम चुनाव से ठीक पहले न्यूनतम आय गारंटी योजना की घोषणा करना जनहित का कम राजनीतिक स्वार्थ का फैसला ज्यादा है। इससे गरीब जनता को तुरंत राहत मिलना मुश्किल है। फिर भी केवल प्रचार पर सरकारी धन का भारी खर्च करना क्या उचित है। मायावती ने दूसरे ट्वीट में कहा कि वैसे तो गहलोत सरकार अपने पूरे कार्यकाल में कुंभकरण की नींद सोती रही। आपसी राजनीतिक उठापटक में ही उलझी रही वरना जनहित में जन कल्याण से जुड़े अनेक कार्य प्रदेश की जनता की गरीबीए बेरोजगारीए उनका पिछड़ापन और तंगी के हालात के कारण सरकार को काफी पहले ही शुरू कर देना जरूरी था। बता दें कि राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। राजस्थान में एक बार कांग्रेस और एक बार भाजपा की सरकार आने का रिवाज रहा है।
