मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप जनपद में बल्कड्रग पार्क बनेगा
बल्क ड्रग पार्क की स्थापना से क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा
जनपद के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे
बल्कड्रग पार्क के निर्माण में स्थानीय श्रमिकों को मिलेगा काम
2000 एकड़ भूमि पर स्थापित होगा बल्कड्रग पार्क : अपर मुख्य सचिव
शासन की टीम द्वारा सैदपुर क्षेत्र में चिन्हित जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया गया
ललितपुर। अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज, उद्यान तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मनोज कुमार सिंह आई.ए.एस. ने जिलाधिकारी आलोक सिंह सहित संबंधित अधिकारियों के साथ सैदपुर (ललितपुर) में प्रस्तावित बल्क ड्रग फार्मा पार्क हेतु चिन्हित भूमि का भ्रमण किया। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि जनपद में बल्कड्रग पार्क बने, बल्कड्रग पार्क की स्थापना से जनपद का औद्योगिक विकास होगा, जिससे यहां के हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के साथ ही बल्कड्रग पार्क के निर्माण में स्थानीय श्रमिकों को भरपूर काम मिलेगा। स्थलीय निरीक्षण के दौरान उन्होंने बल्क ड्रग फार्मा हेतु चिन्हित भूमि को देखा तथा बल्क ड्रग फार्मा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ प्रस्तावित परियोजना का लेआउट देखकर उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों के सम्बंध में जानकारी ली। मौके पर विद्युत, सिंचाई, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, पर्यावरण, प्रदूषण, कृषि विभाग, मिट्टी की गुणवत्ता/प्रकृति, जल भराव की स्थिति, जमीन की उपलब्धता, सड़क, रेलवे एवं एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई, जिस पर सम्बंधित विभागों द्वारा विस्तार से अवगत कराया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रस्तावित फार्मा पार्क की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव को आश्वस्त किया कि स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की समस्या नहीं है, बल्कड्रग पार्क के निर्माण में सभी विभाग अपनी-अपनी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे। जल्द ही ललितपुर की जनता को बल्क ड्रग पार्क की सौगात मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अंकुर श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे लवकुश त्रिपाठी, सीएमओ डा.इम्तियाज अहमद, उप जिलाधिकारी चंद्रभूषण प्रताप, विद्युत, सिंचाई, कृषि, पशुपालन, तहसीलदार, राजकीय पशुधन एवं कृषि प्रक्षेत्र प्रबंधक कमेटी कमल कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Check Also
कानपुर बना उद्योगों का इंजन
🔊 पोस्ट को सुनें इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कानपुर नोड …